Realme 3 Vs Redmi Note 7: बजट रेंज के इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौैन, किस पर है भारी? जानें
Realme 3 की कीमत और फीचर्स के आधार पर सीधी टक्कर Xiaomi Redmi Note 7 से होगी
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इसका नाम Realme 3 है। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू है। मार्केट में इस फोन की कीमत और फीचर्स के आधार पर सीधी टक्कर Xiaomi Redmi Note 7 से होगी। Xiaomi Redmi Note 7 की शुरुआती कीमत यहां हम आपको इन दोनों के बीच में क्या अंतर है और कौन किससे बेहतर है यह बता रहे हैं।
Realme 3 बनाम Redmi Note 7: कीमत
Realme 3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
Realme 3 बनाम Redmi Note 7: डिस्प्ले
Realme 3 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। इसे वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को ग्रेडिएंड डिजाइन के साथ ब्लू डायमंड, आइकॉनिक ग्रे और आइकॉनिक यलो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। वहीं, Redmi Note 7 में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। इसके बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। इसे भी ग्रेडिएंट फिन्श के साथ पेश किया गया है।
Realme 3 बनाम Redmi Note 7: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Realme 3 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। Redmi Note 7 की बात करें तो इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही यह फोन में एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसे भी Realme 3 जैसे ही वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है।
Realme 3 बनाम Redmi Note 7: कैमरा
Realme 3 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। Redmi Note 7 में भी ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का तो सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए AI पोट्रेट मोड के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 3 बनाम Redmi Note 7: बैटरी
Realme 3 को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 39 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। Redmi Note 7 की बात करें तो इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। यह फोन क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट मौजूद करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।