Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: जानें बजट कीमत में कौन है बेहतर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 10 Mar 2019 09:00 AM (IST)

    इनमें से आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर साबित होगा इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: जानें बजट कीमत में कौन है बेहतर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। Realme 3 को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन की टक्कर Xiaomi Redmi Note 7 और Samsung Galaxy M20 से होगी। कीमत और फीचर्स के आधार पर ये तीनों फोन्स लगभग एक जैसे ही हैं। लेकिन इनमें से आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर साबित होगा इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। इस पोस्ट में हमने इन तीनों का कंपेरिजन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: कीमत

    Realme 3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। Nokia 5.1 Plus के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। Zenfone Max M2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: डिस्प्ले-डिजाइन

    Realme 3 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। इसे वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को ग्रेडिएंड डिजाइन के साथ ब्लू डायमंड, आइकॉनिक ग्रे और आइकॉनिक यलो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीं, Zenfone Max M2 में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसका बैक पैनल को मैट फिनिश में दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88 फीसद है।

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

    Realme 3 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, Nokia 5.1 Plus को मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। Zenfone Max M2 में 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 AIE प्रोसेसर मौजूद है। इसमें दो वेरिएंट मौजूद है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 के साथ पेश किया गया है। इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्टॉक एंड्रॉइड का हिस्सा है।

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: कैमरा

    Realme 3 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। वहीं, Nokia 5.1 Plus में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Zenfone Max M2 का रियर कैमरा ड्यूल सेंसर के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर F/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX486 सेंसर है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

    Realme 3 बनाम Nokia 5.1 Plus बनाम Zenfone Max M2: बैटरी

    Realme 3 को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 39 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। Nokia 5.1 Plus में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। Zenfone Max M2 को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Amazon Prime और Flipkart Plus की तर्ज पर Paytm First हुआ लॉन्च, जानें

    Realme 3 Vs Redmi Note 7: बजट रेंज के इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन, किस पर है भारी

    स्मार्टफोन में कम स्पेस से हैं परेशान? इन आसान तरीकों से बढ़ा सकते हैं फोन की मेमोरी 

    comedy show banner
    comedy show banner