Move to Jagran APP

Realme 3 का लुक हुआ Reveal, जानें कैसा दिखेगा यह फोन

Realme 3 को डायमंड-पैटर्न बैक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 03:32 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 08:39 AM (IST)
Realme 3 का लुक हुआ Reveal, जानें कैसा दिखेगा यह फोन
Realme 3 का लुक हुआ Reveal, जानें कैसा दिखेगा यह फोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ समय पहले ही फोन मार्केट में एंट्री ली है। इससे पहले कंपनी ने Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1, Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने Realme 2 Pro की कीमत में भी कटौती की है। अब कंपनी अपना एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Realme 3 होने की संभावना है। इससे पहले भी फोन के लिए कुछ लीक्स सामने आए थे। वहीं, एक बार फिर इस फोन के डिजाइन के संबंधित कुछ जानकारी लीक हुई है।

loksabha election banner

Realme 3 का डिजाइन लीक:

Realme 3 को डायमंड-पैटर्न बैक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है। इसके मुताबिक, Realme 3 को डायमंद डिजाइन और वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, इस डिजाइन को नया नहीं कहा जा सकता है, लेकिन कंपनी के मुताबिक यह अब तक का बेस्ट डिजाइन है। इसके अलावा फोन के बॉटम में 3.5mm जैक भी दिया जा सकता है।

Gully Boy स्टाइल में टीजर हुआ था जारी:

कंपनी के CEO माधव सेठ Gully Boy स्टाइल में रैप करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि माधव सेठ को Gully Boy स्टाइल काफी पसंद आ गया है। इसलिए उन्होंने अपने नए फोन का प्रमोशन इसी अंदाज में किया है। इसके अलावा कुछ दिन पहले Realme के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी किया गया था।

और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल HiTech

Realme 3 के संभावित फीचर्स:

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि Realme 3 को कब और कहां लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसके कुछ फीचर्स की जानकरी लीक हुई थी। इन लीक्स के मुताबिक, फोन में 48MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा सकता है। कीमत के बारे में बताया गया है कि इसे 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, इस फोन को Redmi Note 7 को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता

Vivo V15 Pro Review: 48MP कैमरा वाला पावरफुल डिवाइस

Honor Watch Magic स्मार्टवॉच Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, कीमत 13,999 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.