Realme 2 Pro के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
इस कटौती का ऐलान कंपनी ने Realme के ट्विटर पर की है। इस फोन को 13990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने अपने 2 Pro हैंडसेट की कीमत को कम कर दिया है। Realme 2 Pro के दोनों वेरिएंट्स की कीमत को रुपये 1000 कम कर दिया गया है। हालांकि, 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को काफी समय से उपलब्ध नहीं है। इस कटौती का ऐलान कंपनी ने Realme के ट्विटर पर की है। इस फोन को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती:
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। इसके 4 और 6 जीबी रैम पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कटौती के बाद इस फोन की टक्कर Asus Zenfone Max Pro M2 से होगी।
और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल HiTech
Realme 2 Pro के फीचर्स:
Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा AR स्टिकर्स और कई प्रोट्रेट मोड फीचर के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Zenfone Max Pro M2:
12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Zenfone Max Pro M2 बाजार में Realme Pro 2 को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस प्राइस सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लेटफॉर्म और EIS फीचर उपलब्ध कराना कंपनी के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है। इस फोन को कंपनी द्वारा मिडरेंज किंग का नाम दिया है। जिस तरह से Zenfone Max Pro M2 का पिछला वेरिएंट Zenfone Max Pro M1 कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा, उसी तरह Zenfone Max Pro M2 यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा है। इस फोन का रिव्यू जानने के लिए इस लिंक (रिव्यू) पर क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।