Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 2 Pro को भारत में मिला प्राइज कट, जानें फोन की नई कीमत

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 11:19 AM (IST)

    Realme 1st anniversary sale Realme 2 Pro Rs 10990 की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है। ऑनलाइन ऑफर 4 मई तक उपलब्ध है।

    Realme 2 Pro को भारत में मिला प्राइज कट, जानें फोन की नई कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme ने कंपनी के 1 साल पूरे होने पर अपने स्मार्टफोन Realme 2 Pro की कीमत में कटौती की है। फोन को Rs 1000 का प्राइज ड्रॉप मिला है। Realme 2 Pro को यह दूसरा प्राइज कट मिला है। फोन को अब Rs 11490 में खरीदा जा सकता है। इससे पहले फोन की कीमत Rs 11990 थी। यह कीमत Realme 2 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की थी। इसी तरह Realme 2 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 12,990 में खरीदा जा सकता है। इससे पहले फोन की कीमत Rs 13,990 थी। अंत में, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 15990 से कम हो कर Rs 14990 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है की यह प्राइज कट ऑफलाइन बाजार के लिए है। ऑनलाइन बाजार में यूजर्स Realme 1st anniversary sale का लाभ उठा सकते हैं। इसमें Realme 2 Pro Rs 10,990 की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है। ऑनलाइन ऑफर 4 मई तक उपलब्ध है।

    Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स: Realme 2 Pro में 6.3 इंच Waterdrop Notch डिस्प्ले HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। हैंडसेट में स्नैपड्रगन 660 के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर पर 16MP Sony IMX398 सेंसर के साथ 2MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP शूटर सेल्फीज और वीडियो कालिंग के लिए दिया गया है। Realme 2 Pro में 3500mAh की बैटरी दी गई है।

    Realme 2 Pro को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Redmi 6A को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Redmi 6 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Realme U1 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 9N को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 की कीमत में हुई कटौती

    Airtel लाया Rs 299 का नया प्लान, 70GB डाटा समेत मिल रहे ये बेनिफिट्स

    Amazon Summer Sale: बजट से प्रीमियम तक इन फोन्स पर मिल रहा ₹ 22,000 तक का डिस्काउंट