Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Mobile 400 मिलियन डाउनलोड पार कर के बना, दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 09:18 AM (IST)

    PUBG Mobile के 200 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के 6 महीने से भी कम समय में 400 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार हो गया है।

    PUBG Mobile 400 मिलियन डाउनलोड पार कर के बना, दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile ने हाल ही में अपना नया अपडेट 0.13.0 रोल-आउट किया है। इस अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स जुड़े हैं। PUBG Mobile ने अब नया डेथमैच मोड और Godzilla थीम रिलीज की जा चुकी है। नए अपडेट को लेकर उत्साह के चलते गेम ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। यह माइलस्टोन चीन के बाहर एंड्रॉइड और आईओएस पर 400 मिलियन डाउनलोड पूरे कर लेने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Mobile के 200 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के 6 महीने से भी कम समय में 400 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार हो गया है। PUBG के पूरी दुनिया में 100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। FT की रिपोर्ट के अनुसार, PUBG ने पिछले महीने 146$ मिलियन का रेवन्यू कमाया है। इसके बाद यह गेम दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में आई एक एनालिस्ट रिपोर्ट के अनुसार, PUBG Mobile दुनिअय का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है। इसने Honor Of Kings को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां प्ले स्टोर और ऐप स्टोर का कुल रेवन्यू $76 मिलियन आया है। वहीं, एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के अनुसार, बाकी का रेवन्यू गेम के चीनी वर्जन Game For Peace से आया है।

    PUBG Lite जैसे गेम्स खेलने के लिए गेमिंग PC को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    PUBG कंसोल वर्जन की बात करें, तो गेम कंसोल टीम ने रेड्डिट पर रिवील किया है की गेम का जून पैच जल्द ही आने वाला है और इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। PUBG Mobile को 0.13.0 का अपडेट मिल गया है। इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिले है। अगर आपने अभी तक PUBG अपडेट नहीं किया, तो Google Play Store या App Store से जाकर 0.13.0 अपडेट डाउनलोड कर लें। अपडेट का साइज एंड्रॉइड के लिए 1.98 गबॉर iOS के लिए 2.45GB है।

    PUBG Mobile के लिए गेम कंट्रोलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें: 

    Xiaomi के इन 11 स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android Q अपडेट, जानें आपका फोन इसमें शामिल है या नहीं

    Huawei 5G Mate X का लॉन्च बढ़ा 3 महीने आगे, अब सितम्बर में आएगा फोन

    मात्र Rs 7,499 में घर ले जाएं 24 इंच का Smart LED TV, पढ़ें फीचर्स

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप