तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Poco F7 Ulltra और Poco F7 Pro स्मार्टफोन, चेक करें कीमत और खूबियां
Poco F7 सीरीज के दो स्मार्टफोन Poco F7 Ultra और Poco F7 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट मिलता है। इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी कैमरा मिलता है। Poco F7 Ultra स्मार्टफोन को करीब 51 हजार रुपये और प्रो मॉडल को करीब 37 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने अपनी फ्लैगशिप Poco F7 Ultra और Poco F7 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Poco F7 सीरीज के स्मार्टफोन को क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हं।
Poco F7 Ultra और Poco F7 Pro की कीमत
Poco F7 Ultra स्मार्टफोन को 599 डॉलर (करीब 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 12GB+ 256GB वेरिएंट की है। इसका दूसरा वेरिएंट 649 डॉलर (करीब 55,000 रुपये) की कीमत में 16GB + 512GB ऑप्शन में लाया गया है। इसे ब्लैक और यल्लो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Poco F7 Pro स्मार्टफोन को 449 डॉलर (करीब 38,000 रुपये) में 12GB RAM + 256GB ऑप्शन में पेश किया गया है। इसका एक और वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ 499 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) की कीमत में आता है। इसे ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में लाया गया है।
Poco F7 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Poco F7 Ultra स्मार्टफोन में 6.67-इंच का WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है। यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है।
पोको का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Xiaomi के कस्टम यूजर इंटरफेस HyperOS 2 पर रन करता है। इसके साथ ही फोन 16जीबी तक रैम के साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए फोन में VisionBoost D7 चिप दिया गया है।
Poco F7 Ulltra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP Light Fusion 800 इमेज सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेश (OIS) सपोर्ट करता है। इस फोन में 50 MP टेलीफोटो कैमरा OIS, और 32 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco F7 Ultra में कनेक्टिविटी के लिए Navic, NFC, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, GPS/AGPS, Galileo, GLONASS, Beidou और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें 5,300mAh की बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Poco F7 Pro के स्पेसिफिकेशन
Poco F7 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कनेक्टेविटी और सॉफ्टवेयर स्पेकस अल्ट्रा वेरिएंट की तरह ही हैं। प्रो मॉडल में 12 जीबी तक रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेंसर मिलता है। प्राइमरी कैमरा अल्ट्रा वाला ही 50 MP का है, जिसके साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इस फोन में सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco F7 Pro स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, आईपी68 रेटिंग और एआई फेस-अनलॉक फीचर और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y39 5G भारत में लॉन्च, 6500mAh की बैटरी से है लैस; शुरुआती कीमत 16,999 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।