Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y39 5G भारत में लॉन्च, 6500mAh की बैटरी से है लैस; शुरुआती कीमत 16,999 रुपये

    Vivo ने भारत में Y39 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिप और 6500mAh बैटरी के साथ आता है जो 44W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें AI फीचर्स जैसे Circle to Search और AI Erase भी हैं। इसकी कीमत 16999 रुपये से शुरू होती है। ये लोटस पर्पल और ओशियन ब्लू में उपलब्ध है। आइए जानते हैं डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 27 Mar 2025 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo Y39 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड Vivo ने भारत में अपनी Y-सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo Y39 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिप से लैस इस फोन में 6500mAh की बैटरी है जो 44W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में AI-पावर्ड फीचर्स की रेंज भी है, जिसमें Google का Circle to Search, गैलरी में AI Erase और AI Screen Translation शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y39 5G की कीमत और वेरिएंट्स

     फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसे लोटस पर्पल और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है। 

    Vivo Y39 5G की उपलब्धता और ऑफर्स

    नया Vivo Y39 5G स्मार्टफोन अब Vivo India ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart, साथ ही चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, 6 अप्रैल से पहले खरीदने वाले कस्टमर्स चुनिंदा कार्ड्स पर 1,500 रुपये का बैंक कैशबैक पा सकते हैं।

    Vivo ने कहा कि Y39 5G स्मार्टफोन का डिजाइन स्लीक है, जिसमें लोटस पर्पल वेरिएंट की मोटाई 8.37mm और ओशियन ब्लू वेरिएंट की 8.28mm है। इसमें मेटैलिक फ्रेम और सर्कुलर रियर मॉड्यूल के चारों ओर ग्लेज़्ड सिरेमिक-जैसा कैमरा रिंग है। ड्यूरेबिलिटी के लिए, ये MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस टेस्ट पास कर चुका है, SGS सर्टिफिकेशन हासिल किया है और IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।

    Vivo Y39 5G के फीचर्स

    Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिप से पावर्ड, स्मार्टफोन में 6.68-इंच डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। 6500mAh बैटरी के साथ, ये 44W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फंक्शनैलिटी को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी को बेहतर करने के लिए Vivo ने AI Photo Enhance और AI Erase जैसे कई AI-पावर्ड फीचर्स भी ऑफर किए हैं।

    इमेजिंग के अलावा, Y39 5G में प्रोडक्टिविटी-फोकस्ड AI फीचर्स हैं, जैसे- AI स्क्रीन ट्रांसलेशन, Google का Circle to Search और इमेज से टेक्स्ट निकालने के लिए Live Text। इसमें AI SuperLink टूल भी है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक स्मार्टफोन में सिग्नल रिसेप्शन को बेहतर करता है।

    यह भी पढ़ें: Vivo Y300t जल्द होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू; 6,500mAh की मिलेगी बैटरी