Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि अब बीएसएनएल के साथ मिलकर लाया सिम कार्ड, 144 रु 2GB डाटा और बहुत कुछ

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 29 May 2018 05:02 PM (IST)

    पतंजलि की बीएसएनएल के साथ मिलकर धमाकेदार एंट्री

    पतंजलि अब बीएसएनएल के साथ मिलकर लाया सिम कार्ड, 144 रु 2GB डाटा और बहुत कुछ

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। पतंजलि योग गुरु बाबा रामदेव का मशहूर ब्रैंड अब टेलीकॉम सेक्टर में भी एंट्री करने जा रहा है। पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप कर ली है। एक इवेंट के दौरान बाबा रामदेव ने बीएसएनएल नेटवर्क पर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स की घोषणा की है। इसके तहत 144 रुपये के नए बीएसएनएल पतंजलि प्लान को पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    144 रुपये के प्लान की डिटेल्स: यह प्लान स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स के साथ ही वैध होगा। कुछ दिनों के लिए सिम कार्ड्स पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही होगी, लेकिन बाद में यह पुब्लिच के लिए उपलब्ध होगा।स्पेशल टैरिफ प्लान के साथ-साथ स्वदेशी सिम कार्ड धारकों को अतिरिक्त फायदें भी मिलेंगे। इसमें पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंटम हेल्थ, एक्सीडेंटल और जीवन बीमा के साथ-साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

    बीएसएनएल पतंजलि प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर), 2GB डाटा, 100 एसएमएस 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे। इन प्लान्स का तीन तरीकों से लाभ उठाया जा सकता है- 792 रुपये में 180 दिनों की वैलिडिटी और 1584 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी। स्वदेसी समृद्धि सिम कार्ड द्वारा स्वास्थ्य और जीवन बीमा की बात करें तो इसमें क्रमश: 2.5 लाख और 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: 

    क्वालकॉम मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन्स को नई चिप 'स्नैपड्रैगन 710' से बनाएगा और पॉवरफुल, पढ़ें खास फीचर्स

    लेनोवो Z5 देगा 45 दिनों का स्टैंड-बाय बैकअप और 4TB स्टोरेज, पढ़ें अन्य खासियतें

    भारत फिशिंग अटैक का सामना करने वाले देशों में टॉप 3 में शामिल, ऐसे बचें

    Microwave खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सही प्रोडक्ट के चुनाव में होगी मदद