Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo लेकर आएगी बजट सेगमेंट में एक शानदार Smartphone, लॉन्च से पहले मिली ये जानकारी

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 19 Jan 2024 05:45 PM (IST)

    Oppo इन दिनों एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसे किफायती प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले आगामी फोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे बड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Oppo जल्द भारत में नया फोन लॉन्च कर सकती है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी Oppo हर सेगमेंट में फोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। स्मार्टफोन निर्माता के ज्यादातर फोन किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं।

    इन दिनों भी एक आगामी फोन को लेकर खबरें चल रही हैं। जिसके लॉन्च से पहले फोन के बारे में तमाम तरह के स्पेसिफिकेशन की खबर आई है। हम यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

    कौन सा होगा फोन

    रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो के अपकमिंग फोन को Oppo F25 दिया जाएगा। यह आगामी महीनों में भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसकी सटीक लॉन्च डेट तो कन्फर्म नहीं है। लेकिन इसके लॉन्च होने की संभावना फरवरी महीने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो की एफ सीरीज के तहत लाए जाने वाला ये फोन Reno 11F 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। बता दें इसके लिए वर्तमान समय में इंडोनेशिया प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी वहां ऑफिशियल अनवील डेट फरवरी 2024 है।

    Oppo F25 के स्पेसिफिकेशन

    उम्मीद है कि इस आगामी फोन में 6.7-inch एमोलेड पैनल के साथ FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह 120 हर्टज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

    फोन के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से संचालित होने की उम्मीद है। इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- iPhone 16 और iPhone 16 Pro के कैमरा को लेकर ये जानकारी आई सामने, मिल सकता है ये झकास फीचर

    इसमें पावर देने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

    आगामी फोन 64 मेगापिक्सल के OmniVision OV64B प्राइमरी कैमरा और मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ दस्तक देगा। जबकि 2MP का मेक्रो स्नैपर मिलेगा।

    सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया जाएगा।

    फोन में ColorOS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन डिवाइस में OneUI 6.1 अपडेट के साथ मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स, यहां देंखे लिस्ट