Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन डिवाइस में OneUI 6.1 अपडेट के साथ मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स, यहां देंखे लिस्ट

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:26 AM (IST)

    Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान Galaxy Ai फीचर्स को पेश किया है। ये इवेंट सैमसंग का सालाना इवेंट है जिसमें कंपनी ने अपनी लेटेस्ट Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया है। अब ये जानकारी आई है कि किन डिवाइस में आपको Galaxy Ai फीचर्स अपडेट मिलेगा। बता दें कि वनयूआई 6.1 अपडेट के साथ कई डिवाइस को नए एआई फीचर्स दिए जाएंगे।

    Hero Image
    इन डिवाइस में होंगे Galaxy AI फीचर्स, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ये हफ्ता सैमसंग के लिए बहुत खास रहा है क्योंकि कंपनी अपने ग्रेंड गैलेक्सी अनपैक़्ड इवेंट में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने Galaxy Ai फीचर्स को भी मार्केट में उतारा है। बता दें कि ये नए डिवाइस एआई फीचर्स के साथ ही आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टमर्स को गैलेक्सी एआई सुविधाओं के साथ लेटेस्ट वनयूआई 6.1 अपडेट दिया जाएगा। इसके साथ ही इनमें से कुछ पुराने गैलेक्सी एस सीरीज और गैलेक्सी जेड सीरीज के स्मार्टफोन को भी ये एआई सुविधा दी जाएगी।

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    • एंड्रॉइड अथॉरिटी की नई रिपोर्ट में पता चला है कि सैमसंग कुछ डिवाइस में अपने लेटेस्ट लॉन्च एआई फीचर्स को कुछ पुराने डिवाइस में पेश करेगा।
    • इस लिस्ट में गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और फ्लिप 5 और गैलेक्सी टैब S9 सीरीज शामिल है। इस डिवाइस को OneUI 6.1 अपडेट के माध्यम से कुछ गैलेक्सी एआई फीचर मिलेंगे।
    • बता दें कि ये जानकारी भी सामने आई है कि जून 2024 से पहले कम से कम छह स्मार्टफोन और तीन टैबलेट को गैलेक्सी एआई सुविधाएं मिलेंगी।

    यह भी पढ़ें - OnePlus Buds 3 के लॉन्च से पहले इस खास फीचर्स का हुआ खुलासा, कंपनी ने लगाई मुहर यहां जानें डिटेल्स

    इन डिवाइस को मिलेंगे Ai फीचर्स

    यहा हम उन डिवाइस की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिनको आने वाले समय OneUI 6.1 अपडेट के साथ Ai फीचर्स मिलेंगे।

    • Samsung Galaxy S23 FE
    • Samsung Galaxy S23
    • Samsung Galaxy S23+
    • Samsung Galaxy S23 ultra
    • Samsung Galaxy Z Flip5
    • Samsung Galaxy Z Fold 5
    • Samsung Galaxy Tab S9
    • Samsung Galaxy Tab S9+
    • Samsung Galaxy Tab S9 ultra

    वैसे तो ज्यादातर फीचर्स आपको पुराने गैलेक्सी डिवाइस में मिलेंगे। यानी कि गैलेक्सी एआई फीचर्स गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए एक्सक्लूसिव नहीं हैं। हालांकि गैलेक्सी S24 सीरीज में, कुछ सुविधाएं ऑन-डिवाइस जेनरेटरेटिव एआई क्षमताओं होगी, जो पुरानी सीरीज को नहीं मिलेंगी।

    यह भी पढ़ें - पहली बार 6000 रुपये से कम हुआ Samsung के इस तगड़े फोन का दाम, 5000mAh बैटरी से है लैस