Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 और iPhone 16 Pro के कैमरा को लेकर ये जानकारी आई सामने, मिल सकता है ये झकास फीचर

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 02:26 PM (IST)

    Apple आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही iPhone 16 को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस सीरीज को लेकर कई जानकारी पहले भी सामने आई है जहां इसके वाई-फाई और रैम को लेकर खबर मिली थी। इस बार iPhone 16 के कैमरे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    iPhone 16 और iPhone 16 Pro के कैमरा की जानकारी आई सामने, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने कस्टमर्स को चौकाने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। अक्सर हमें पहले ही इसके प्रीमियम डिवाइस के कुछ फीचर्स के बारे में पता चल जाता है। इस बार भी Apple iPhone 16 और iPhone 16 Pro को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके कैमरे और बिल्ड को हाइलाइट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले iPhone 16 और 16 Plus के वाई-फाई और रैम को लेकर जानकारी सामने आई थी। अब इसके कैमरे को लेकर जानकारी सामने आई है। पता चला है कि iPhone 16 Pro मॉडल में 1/1.14-इंच का मुख्य कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।

    वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के पिछले हिस्से में कथित में आपको एक ग्लास पैनल मिलता है। आईफोन 16 और 16 प्लस 8GB रैम के साथ आएंगे।

    iPhone की कैमरा जानकारी आई सामने

    • चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि Apple के आगामी iPhone 16 Pro मॉडल में 1/1.14-इंच का मुख्य कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।
    • बता दें कि पिछले सीरीज के मॉडल्स की तुलना में इन डिवाइस में बेहतर जूम फीचर्स मिलेगा।
    • इसके अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के रियर पैनल में बदलाव को भी हाइलाइट किया गया है।
    • यह भी जानकारी मिली है कि इस डिवाइस के रियर पैनल पर को जी+पी समाधान का उपयोग करके बनाई गई ग्लास पैनल का उपयोग किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन डिवाइस में OneUI 6.1 अपडेट के साथ मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स, यहां देंखे लिस्ट

    8GB रैम की मिलेगी सुविधा

    • iPhone 16 Pro सीरीज में आपको एक नया डेडिकेटेड कैप्चर बटन मिलने की बात सामने आई है। इन मॉडल्स में सामने की तरफ एक छोटा डायनामिक आइलैंड, एडवांस कैमरे और लंबा डिस्प्ले हो सकता है।
    • मिलेगा 8GB रैम
    • नई रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आई है कि आईफोन 16 और 16 प्लस में आपको 8GB रैम की सुविधा होगी।
    • पु ने बताया कि iPhone 16 सीरीज iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए वाई-फाई 6E सपोर्ट पेश कर सकती है।

    यह भी पढ़ें - OnePlus Buds 3 के लॉन्च से पहले इस खास फीचर्स का हुआ खुलासा, कंपनी ने लगाई मुहर यहां जानें डिटेल्स