Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F11 Pro भी 48MP कैमरे के साथ 5 मार्च को होगा लॉन्च, ये हैं मुख्य फीचर्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2019 04:13 PM (IST)

    Oppo F11 Pro 5 मार्च को भारत में लॉन्च करेगा। इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी किया है

    Oppo F11 Pro भी 48MP कैमरे के साथ 5 मार्च को होगा लॉन्च, ये हैं मुख्य फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V15 Pro पिछले सप्ताह लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo के बाद एक और चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने पहले 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo F11 Pro 5 मार्च को भारत में लॉन्च करेगा। इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी किया है। इस स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई दिनों से लीक्ड जानकारियां मिल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F11 Pro का लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का टीजर हाल ही में सोशल मीडिया में जारी किया गया है। इस स्मार्टफोन के टीजर से पता चला है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया जा सकता है। इस साल लॉन्च हुए या लॉन्च होने वाले अन्य स्मार्टफोन्स Vivo V15 Pro, Redmi Note 7, Honor V20 की तरह इस स्मार्टफोन में भी 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

    Oppo F11 Pro के संभावित फीचर्स

    इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेंटर में अलाइंड किया जा सकता है। इसके रियर कैमरे में सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। फोन में सुपर नाइट मोड जैसे फोटोग्राफिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट के बारे में अभी असमंजस है।

    Technology की और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल Jagran HiTech

    Oppo के आधिकारिक वेबसाइट पर उपबल्ध जानकारी के मुताबिक इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल में दिया जा सकता है। फोन में VOOC 3.0 सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी लॉन्च के बाद ही पता चलेगी। लेकिन, इतना तो तय है कि यह स्मार्टफोन मिड रेंज के अन्य स्मार्टफोन्स को चुनौती दे सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Oppo R19 के फीचर्स हुए लीक, 48 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा ये हो सकते हैं खास फीचर्स

    Oppo K1 vs Nokia 7.1 vs Vivo V9 Pro: कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन

    16990 रुपये में Oppo K1 भारत में हुआ लॉन्च, 25MP फ्रंट कैमरा समेत ये हैं खासियतें