Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A77s और Oppo A17 उतरे बाज़ार में,जानिये दोनों फोन के फीचर्स और कीमत

    Oppo ने लांच किये अपने 2 नए स्मार्टफोन Oppo A77s और Oppo A17 को सेल के लिए भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। कंपनी अपने इस फोन को फ़िलहाल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करा रही है. दोनों फोन के सभी फीचर्स और कीमत जानिये एक साथ.

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    oppo smartphone photo credit - Oppo India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Oppo ने हाल ही में अपने 2 नए स्मार्टफोन Oppo A77s और Oppo A17 को भारत में लांच किया है। Oppo A77s में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और Oppo A17 में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। अब ये दोनों फोन बाज़ार में बिक्री के लिए उतर चुके हैं. ओप्पो के इन दोनों फोन में एक क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं, जानिये सब कुछ विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A77s और Oppo A17 की कीमत और उपलब्धता

    Oppo A77s की कीमत 17,999 रुपये तो वहीं Oppo A17 की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन सेल के लिए ऑफलाइन मोड यानी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो चुके हैं।

    Oppo A77s के फीचर्स

    ओप्पो A77s में 6.56 इंच के LCD पैनल से HD+ रेजॉलूशन मिलेगा. इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया है। यह फोन 50 MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। तो वहीं इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। ओप्पो ने फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है जो 33 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

    Oppo A17 के फीचर्स

    Oppo A17 स्मार्टफोन में भी 6.56 इंच का ही डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया है। कैमरा की बात करें तो यह फोन भी 50 MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए के 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी मिलती है।  

    दोनों ही फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक ,wi-fi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं। 

    यह भी पढ़ें- Lenovo ने लांच किया Google Kids Space फीचर के साथ नया टैबलेट,जानिये सभी फीचर्स और कीमत 

    SmartPhones launch in October: अक्टूबर में लांच होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन,जानिये इनके बारे में