Move to Jagran APP

SmartPhones launch in October: अक्टूबर में लांच होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन,जानिये इनके बारे में

SmartPhones launch in October इस अक्टूबर के महीने में कौन कौन से स्मार्टफोन लांच होने जा रहे हैं. जानिये सभी के बारे में सितंबर के महीने में ही। स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच इयरबड्स और स्मार्ट टीवी भी लांच होंगे। जानिये सभी के बारे में।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2022 05:42 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 05:42 PM (IST)
SmartPhones launch in October: अक्टूबर में लांच होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन,जानिये इनके बारे में
Smartphones photo credit - Jagran file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Smartphones Launch in October: सितंबर में iphone जैसे बड़े लांच के साथ ही काफी गैजेट्स लांच हुए। लेकिन आने वाला अक्टूबर का महीना भी लांच के मामले में पीछे नहीं रहने वाला है। इस महीने कई स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं इनमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर बजट स्मार्टफोन भी शामिल होंगे। स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच, इयरबड्स और स्मार्ट टीवी भी लांच होंगे।

loksabha election banner

अक्टूबर में कौन कौन से स्मार्टफोन लांच होंगे ?

1. iPhone14 Plus- ऐपल ने यूँ तो iPhone 14 सीरीज 7 सितंबर को लांच कर दी थी। लेकिन उस सीरीज का iPhone 14 Plus मॉडल अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया था। कंपनी आईफोन 14 प्लस को 7 अक्टूबर को भारत समेत दुनिया भर के बाज़ार में उपलब्ध कराएगी। इसमें 6.7 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। ऐपल ने इसमें 12 MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। यह 128 GB, 256 GB और 512 GB के मॉडल के आएगा।

2. Google Pixel 7 Series- Google पूरी दुनिया के साथ भारत में भी अपनी पिक्सेल 7 सीरीज को लांच करने वाली है। इस सीरज से Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसे 2 स्मार्टफोन लांच होंगे। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी इसमें अपना Google Tensor G2 प्रोसेसर लगा सकती है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 MP और 12 MP के 2 कैमरें लगे हो सकते हैं। यह दोनों फोन 6 अक्टूबर में लांच हो सकते हैं।

3. Jio Phone 5G- जियो दिवाली पर अपना 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर देगी। इसलिए उम्मीद है कि कंपनी अपने नए Jio Phone 5G को भी दिवाली पर या इसके आस पास लांच कर सकती है। यह एक 5G बजट स्मार्टफोन होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर हो सकता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप सेटअप मिल सकता है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी इस फोन को 10,000 रुपये या उससे भी कम कीमत में लांच कर सकती है।

4. Oneplus Nord 3- Oneplus अपने Nord 3 स्मार्टफोन को mediatek dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ भारत में भी लांच कर सकती है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 MP, 8 MP और 2 MP के कैमरें लगे हो सकते हैं। Oneplus Nord 3 में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी इस फोन को अक्टूबर में लांच कर सकती है।

5. Xiaomi 12 Lite- Xiaomi 12 Lite स्नैपड्रैगन 778 G प्रोसेसर के साथ भारत में भी लांच हो सकता है। इस फोन में 655 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 108 MP, 8 MP और 2 MP के कैमरें लगे हो सकते हैं।

6. iQoo 10 Pro 5G- इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ भारत में भी पेश हो सकता है। इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 MP, 50 MP और 14.6 MP के कैमरें लगे हो सकते हैं। iQoo 10 Pro 5G स्मार्टफोन 200 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच हो सकता है।

7. iQoo 10 Neo 7- यह फोन mediatek dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ भारत में भी पेश हो सकता है। इस फोन में 6.62 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

8. Poco X4 GT- इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64 MP, 8 MP और 2 MP के कैमरें लगे हो सकते हैं। फोन में mediatek dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ भारत में भी पेश हो सकता है।

स्मार्टफोन के अलावा ये डिवाइस भी लांच हो सकते हैं

  • OnePlus Nord Watch- वनप्लस पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह अपनी Nord सीरीज से भारत में एक नई स्मार्टवॉच लांच करने वाली है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी अपनी nord सीरीज से कम कीमत में ही वॉच लांच करेगी।
  • OnePlus Tv- Oneplus एक स्मार्टटीवी भी अक्टूबर में ही लांच कर सकती है।
  • Nothing EarStick- Nothing अपने नए इयरबड्स Nothing EarStick के नाम से अक्टूबर में लांच कर सकती है।

यह भी पढ़ें - Lenovo ने लांच किया Google Kids Space फीचर के साथ नया टैबलेट,जानिये सभी फीचर्स और कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.