Move to Jagran APP

Lenovo ने लांच किया Google Kids Space फीचर के साथ नया टैबलेट,जानिये सभी फीचर्स और कीमत

Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) लेनोवो ने अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) गूगल किड्स स्पेस फीचर के साथ लांच किया है। कंपनी ने इसमें और क्या क्या फीचर्स दिए हैं जानिये विस्तार से।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2022 03:55 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 03:55 PM (IST)
Lenovo ने लांच किया Google Kids Space फीचर के साथ नया टैबलेट,जानिये सभी फीचर्स और कीमत
Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) photo credit- Lenovo India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen): चीनी कंपनी Lenovo ने भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके 2 अलग अलग मॉडल लांच किये हैं। यह इस टैबलेट की तीसरी पीढ़ी है इससे पहले कंपनी इसके सेकेंड और फर्स्ट जेनेरेशन के मॉडल भी लांच कर चुकी है। पिछले दोनों की तरह यह टैबलेट भी Android पर ही चलता है।

loksabha election banner

Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) के फीचर्स

  • Google Kids Space सपोर्ट- Lenovo Tab M10 Plus (3rd Gen) गूगल किड्स स्पेस को सपोर्ट करने वाला भारत में पहला टैबलेट बन गया है। Google Kids Space बच्चों के लिए एक समर्पित मोड है जो बच्चों को खोजने, बनाने और बढ़ने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया कंटेंट प्रदान करता है। जब कोई बच्चा गूगल किड्स स्पेस खोलता है, तो उसे पुस्तकों, ऐप्स और वीडियो के रूप में गुणवत्तापूर्ण सामग्री (Quality content) की लाइब्रेरी प्रस्तुत की जाती है। यह समर्पित मोड बच्चों को उनकी रचनात्मकता का पता लगाने और उन चीजों में विशेषज्ञ बनने की अनुमति देता है जो उन्हें पसंद हैं।
  • डिस्प्ले - टैबलेट की 10.61 इंच की स्क्रीन पर 2K IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इस टैबलेट में 2,000 x 1,200 पिक्सेल का resolution दिया गया है जिससे OTT प्लेटफार्म की स्ट्रीमिंग में अच्छा अनुभव मिल सकें।
  • प्रोसेसर – कंपनी ने अपने इस टैब में 2.4 GHZ वाला Qualcomm Snapdragon 680 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

  • रैम और मेमोरी- लेनोवो ने इसमें 6 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है।
  • बैटरी- इस टैब में 7,500 mAh की बैटरी लगी हुई है। कंपनी के अनुसार इसमें 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 4 हफ़्तों का स्टैंड बाए टाइम मिलेगा।
  • ओएस- यह टैब Android 12 के साथ आया है।
  • नेटवर्क- यह टैब 4G नेटवर्क पर चल सकेगा।
  • कैमरा- इस टैब में 8 MP का बैक कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
  • अन्य फीचर्स - कंपनी ने इसमें quad स्पीकर्स यानी 4 स्पीकर लगाए हैं। ये सभी स्पीकर्स Dolby Atmos टेक्नोलॉजी से लेस हैं। इस टैबलेट के साथ कंपनी ने इसके लिए एक पेन भी पेश किया है।
  • रंग- यह टैब डुअल टोन थीम वाले स्टॉर्म ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू कलर के साथ बाज़ार में उतरे हैं।

कीमत और उपलब्धता

Lenovo Tab M10 Plus के कुल 2 मॉडल पेश हुए हैं। इनमें wifi मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 4G LTE मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ अमेज़न और सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध रहेगा।  

यह भी पढ़ें-   Lava Blaze Pro लांच हुआ कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ,जानिये फोन के सभी फीचर्स और कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.