Oppo A7 के सभी वेरिएंट्स को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें नई कीमत
Oppo ने अपने A7 हैंडसेट की कीमत को कम कर दिया है। Oppo A7 के वेरिएंट्स को अब 12990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने A7 हैंडसेट की कीमत को कम कर दिया है। Oppo A7 के वेरिएंट्स को अब 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे पहले भी फोन की कीमत को 1,000 रुपये घटा दिया गया था जिसके बाद फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता था। वही, 4 जीबी रैम वेरिएंट 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता था। इन वेरिएंट्स को भारत में क्रमश: 14,990 रुपये और 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
#Price Drop on #OPPOA7 3GB and 4GB w.e.f 26/4/2019.
Model- A7 3GB
New MOP -12990
Model- A7 4GB
New MOP Rs.14990/- only pic.twitter.com/v5DgDp9ywu
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) 26 April 2019
जानें Oppo A7 की नई कीमत:
Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टलिकॉम ने दी ट्वीट कर दी है। नई कीमत में इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Oppo A7 को नई कीमत पर खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। Amazon पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
इन स्मार्टफोन्स को भी मिला प्राइस कट:
iPhone XR के तीनों वेरिएंट की कीमत में 17,000 रुपये की कटौती की गई है। iPhone XR के 64GB वेरिएंट को 76,900 रुपये के बजाय 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 81,900 रुयपे के बजाय 64,900 रुयपे में खरीदा जा सकता है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 91,900 रुपये के बजाय 74,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फोन अपने बेहतर कैमरा और बैटरी की वजह से काफी पसंद किया जाता है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। इसके बाद यह फोन 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में और 8 जीबी रैम वेरिएंट को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 13,990 रुपये, 14,990 रूपये और 16,990 रुपये थी। इसके अलावा भी कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत को कम किया गया है जिसकी जानकारी आप इस लिंक पर जाकर ले सकते हैं।
Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।