Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारतीय बाजारों में जल्द दस्तक देगा OnePlus Nord 3 5G, स्मार्टफोन को लेकर मिला नया अपडेट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 15 May 2023 07:50 AM (IST)

    OnePlus Nord 3 5G को लेकर पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि डिवाइस को Bureau of Indian Standards पर स्पॉट किया गया है। अब वनप्लस के नए डिवाइस को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट मिल रहा है। (फोटो- प्रतिकात्मक इमेज वनप्लस)

    Hero Image
    OnePlus Nord 3 5G launch soon in india, Pic Courtesy- Oneplus

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस के नए 5G Smartphone का आपको भी इंतजार है तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। कंपनी के नए 5G डिवाइस OnePlus Nord 3 5G को लेकर नया अपडेट सामने आया है। भारतीय यूजर्स के लिए बहुत जल्द नए स्मार्टफोन की एंट्री हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल वनप्लस का नया डिवाइस कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि वनप्लस ने OnePlus Nord 3 5G को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें, वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G कंपनी के साल 2021 में आए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 के सक्सेसर के रूप में एंट्री करेगा।

    बीआईएस पर भी किया गया स्पॉट

    इससे पहले वनप्लस के नए स्मार्टफोन को बीआईएस (Bureau of Indian Standards) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। फोन को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी नए स्मार्टफोन को मिड जून में लॉन्च कर सकती है।

    बता दें, OnePlus Nord 3 5G के भारतीय वेबसाइट पर स्पॉट किए जाने की जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा ने दी है।

    मुकुल शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से OnePlus Nord 3 5G को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में OnePlus Nord 3 5G का नाम वेबसाइट पर नजर आ रहा है।

    कैसे होंगे OnePlus Nord 3 5G के फीचर्स

    OnePlus Nord 3 5G के फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग डिवाइस को 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है। कंपनी का नया स्मार्टफोन octa-core MediaTek Dimensity 9000 5G SoC चिपसेट के साथ लाए जाने की उम्मीद है।

    इसी के साथ फोन 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    कीमत की बात करें तो OnePlus Nord 3 5G मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वनप्लस का नया स्मार्टफोन 30,000-40,000 रुपये की रेंज के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, कंपनी की ओर से अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।