Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए लुक में लॉन्च हुए Oneplus buds pro 3, सिंगल चार्ज में चलेंगे 43 घंटे; इतनी है कीमत

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:37 PM (IST)

    Oneplus buds pro 3 नए कलर में लॉन्च हुए हैं। ईयरबड्स में लो-लेंटेसी गेमिंग मोड दिया गया है। कंपनी के ऑडियो लाइनअप के ये बड्स कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें डुअल ड्राइवर्स के साथ हर एक बड्स में DACs सपोर्ट दिया गया है। जो पावरफुल साउंड के साथ अच्छा बास देता है। ये 50dB तक अडैप्टिव नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं।

    Hero Image
    ईयरबड्स में लो-लेंटेसी गेमिंग मोड दिया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने 'विंटर लॉन्च इवेंट' में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds Pro 3 को रिफ्रेश लुक के साथ पेश किया है। इन्हें कंपनी सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में लेकर आई है। इन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था। नए कलर में आए बड्स में स्पेसिफिकेशन के लिहाज से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट में आने वाले बड्स डुअल कनेक्शन कैपेबिलिटी के साथ आते हैं। इनमें कस्टमाइजेबल EQ सेटिंग मिलती है। इनमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं और इसकी कीमत कितनी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    360 मीटर ब्लूटूथ रेंज

    ईयरबड्स में लो-लेंटेसी गेमिंग मोड दिया गया है। कंपनी के ऑडियो लाइनअप के ये बड्स कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें डुअल ड्राइवर्स के साथ हर एक बड्स में DACs सपोर्ट दिया गया है। जो पावरफुल साउंड के साथ अच्छा बास देता है। ये 50dB तक अडैप्टिव नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। ओपन एरिया में 360 मीटर ब्लूटूथ रेंज मिलती है।

    रियल टाइम एआई ट्रांसलेशन

    जब इनको वनप्लस 13 सीरीज के साथ इस्तेमाल किया जाएगा तो इनमें रियल-टाइम कन्वर्सेशन को ट्रांसलेट करने की सुविधा मिलेगी। बड्स महज 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 5 घंटे से भी ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम हैं। चार्जिंग केस एक बार चार्ज करने पर 43 घंटे चल सकता है। इनमें गूगल स्पैटियल ऑडियो, टच कंट्रोल दिया गया है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाने के लिए IP55 की रेटिंग दी गई है। OnePlus Buds Pro 3 में 566mAh की बैटरी लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- Oneplus 13 vs Oneplus 13R: दोनों लेटेस्ट फोन में कौन-सा पावरफुल, किसमें मिल रहे ज्यादा फीचर्स

    OnePlus Buds Pro 3 प्राइस

    वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपये है। इसकी बिक्री 10 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक 26 जनवरी 20205 तक 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

    जिससे कीमत घटकर 9,999 रुपये रह जाएगी। इन्हें ग्राहक 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीद सकते हैं। इसे वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, Myntra और ऑफलाइन OnePlus Experience Stores से भी खरीदा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- Oneplus 13 और Oneplus 13R भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस