Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oneplus 13 और Oneplus 13R भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:56 PM (IST)

    OnePlus 13 Series वनप्लस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus 13 सीरीज को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट सीरीज में दो फोन लॉन्च हुए हैं। फोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला बड़ा बैटरी पैक लगाया गया है। ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से देखें तो इन्हें IP68+IP69 की डस्ट और स्प्लैश रेटिंग मिली हुई है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुई OnePlus 13 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13 सीरीज भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है। सीरीज को अक्टूबर 2024 में चाइना में लॉन्च किया गया था और अब भारत में इसकी एंट्री हुई है। सीरीज के OnePlus 13 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ कंपनी लेकर आई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं OnePlus 13R स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 13 मिडनाइट ओशियन, Arctic Dawn, Eclipse और Midnight Ocean जैसे तीन कलर ऑप्शन में आया है। ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से देखें तो इसे IP68+IP69 की डस्ट और स्प्लैश रेटिंग मिली हुई है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं और इसका भारत में प्राइस कितना है। सब यहां बताने वाले हैं।

    OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन

      

    Oneplus 13 

    डिस्प्ले

    6.82 इंच Quad-curved AMOLED,120Hz

    प्रोसेसर

    Snapdragon 8 Elite

    रैम और ओएस

    24GB+1TB

    ओएस

    Android 15 बेस्ड OxygenOS 15

    रियर कैमरा

    50MP+50MP+50MP

    फ्रंट कैमरा

    32MP AI Selfie

    बैटरी

    6000mAh, 100W वायर्ड & 50W वायरलेस

    कनेक्टिविटी

    5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C

    प्रोटेक्शन

    IP68, IP69

    डिजाइन

    Vegan leather back (Midnight Ocean variant)

    glass finish (Arctic Dawn variant)

    कलर

    Black Eclipse, Arctic Dawn, Midnight Ocean

    प्राइस

    69,999 से 89,999 रुपये

    वनप्लस 13 की कीमत

    • 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है।
    • 16GB/512GB वेरिएंट के लिए 76,999 रुपये देने होंगे।
    • 24GB/1TB स्टोरेज मॉडल 89,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

    वनप्लस का फ्लैगशिप फोन 10 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 5,000 रुपये की इंस्टेंट छूट दे रहा है। जिससे तीनों मॉडलों के लिए प्रभावी कीमत क्रमशः 64,999 रुपये, 71,999 रुपये और 84,999 रुपये हो जाती है।

    Oneplus 13R के स्पेसिफिकेशन

    Oneplus 13R में LTPO 4.1 तकनीक और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच 120Hz ProXDR एमोलेड डिस्प्ले है। फोन को दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

    इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। यह 12/16GB LPDDR5x रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। वनप्लस 13 भी 6,000mAh के साथ आता है, लेकिन 80W की SUPERVOOC चार्जिंग के साथ और वायरलेस चार्जिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

    यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है। OnePlus 13 की तरह ही इसमें भी अपडेट पॉलिसी का वादा किया गया है।

    OnePlus 13R की कीमत

    इसकी कीमत 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये और 16GB/512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 रुपये से शुरू होती है। नया स्मार्टफोन 13 जनवरी से ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus 13 की तरह ही OnePlus भी 13R के साथ लॉन्च ऑफर दे रहा है, जिससे दोनों वेरिएंट की प्रभावी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 46,999 रुपये हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- Oneplus 13 vs Oneplus 13R: दोनों लेटेस्ट फोन में कौन-सा पावरफुल, किसमें मिल रहे ज्यादा फीचर्स

    प्राइस और अवेलेबिलिटी