Oneplus 13 vs Oneplus 13R: दोनों लेटेस्ट फोन में कौन-सा पावरफुल, किसमें मिल रहे ज्यादा फीचर्स
Oneplus 13 vs Oneplus 13R दोनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं। परफॉर्मेंस के लिए इन दोनों ही फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर लगाया है। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट और 13R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। दोनों में एक जैसी बैटरी मिलती है। लेकिन चार्जिंग स्पीड वनप्लस 13R में कम कर दी गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने Winter Launch Event में Oneplus 13 और Oneplus 13R स्मार्टफोन को पावरफुल प्रोसेसर और बड़े बैटरी पैक जैसी खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया है। सीरीज में लाए गए दोनों फोन में कुछ स्पेसिफिकेशन एक जैसे दिए गए हैं। ऐसे में यूजर्स को कन्फ्यूजन है कि असल में कौन-सा फोन ज्यादा पावरफुल है। इन दोनों की कीमत में कितना फर्क है। यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R प्राइस
वनप्लस 13 की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल मिलता है। यह 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले दो और वेरिएंट में आता है। वहीं, वनप्लस 13R की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB के लिए 42,999 रुपये है। यह एक और वेरिएंट में उपलब्ध है।
वनप्लस 13 को आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर में लिया जा सकता है। जबकि वनप्लस 13आर एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर कलर में लॉन्च हुआ है।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इसमें 6.82 इंच QHD+ (3168×1440 पिक्सल) ProXDR LTPO डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेरेमिक गार्ड कवर ग्लास के साथ आती है।
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट को एड्रेनो 830 GPU के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा।
सेल्फी- 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा
बैटरी, चार्जिंग- 6,000mAh बैटरी, 100W SUPERVOOC (वायर्ड), 50W AIRVOOC (वायरलेस) चार्जिंग सपोर्ट
सॉफ्टवेयर- फोन में Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 मिलता है।
OnePlus 13R में क्या है खास
डिस्प्ले- सीरीज के अफोर्डेबल स्मार्टफोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले है, जो 1.5K 2780×1264 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसे गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिला हुआ है।
प्रोसेसर- फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। जिसे Adreno 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- इसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा है।
बैटरी, चार्जिंग- फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस- एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 अपडेट मिलता है।
दूसरे फीचर्स- वाई-फाई 7, NFC, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, अलर्ट स्लाइडर और IP65 रेटिंग
यह भी पढ़ें- Oneplus 13 और Oneplus 13R भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।