OnePlus 8 Pro की इमेज हुई लीक, Robert Downey Jr के हाथ में आया नजर
OnePlus ने पिछले साल हॉलीवुड एक्टर Robert Downey Jr को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था और हाल ही Robert को OnePlus 8 Pro का इस्तेमाल करते हुए देखा गया (फोटो साभार JNM)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने अपने स्मार्टफोन और नई तकनीक की वजह से युवाओं के बीच एक मजबूत जगह बना ली है। वहीं अब कंपनी की प्लानिंग इस साल OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च करने की है और इसे लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को Amazon India के Affiliate पेज पर भी स्पॉट किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि OnePlus 8 सीरीज 5G सपोर्ट के साथ बाजार में दस्तक देगी। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लॉन्च से पहले OnePlus 8 Pro का लुक सामने आ गया है।
हाल ही में TechDroider वेबसाइट ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें हॉलीवुड के आयरनमैन कहे जाने वाले एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की इमेज दी गई है और इस इमेज की खासियत है कि इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर के हाथों में अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro नजर आ रहा है।
OnePlus 8 Pro.. Yes 😁
Credits @RobertDowneyJr pic.twitter.com/UM5A4sXm63
— TechDroider (@techdroider) March 13, 2020
बता दें कि ट्वीटर के अलावा इस इमेज को एक यूजर ने Instagram अकाउंट पर भी शेयर किया है। सामने आई इमेज को देखकर स्पष्ट होता है कि अपकमिंग OnePlus 8 Pro का डिजाइन काफी हद तक Oneplus 7T से मिलता-जुलता है। बता दें कि Oneplus ने अभी तक अपने अपकमिंग फोन की इमेज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
वैसे पिछले दिनों OnePlus के सीईओ Pete Lau ने CNET को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी OnePlus 8 सीरीज जल्द ही बाजार में उतारने वाली है और कंपनी की प्लानिंग इस बार आने वाले नए डिवाइसेज की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने की है। यह भी स्पष्ट किया गया कि कंपनी इनकी कीमत $1000 से अधिक नहीं बढ़ाएंगी। इससे पहले OnePlus 8 Pro सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर भी लिस्ट हुआ था, जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। इसमें 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।