Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होगी OnePlus 8 सीरीज, कंपनी ने किया खुलासा

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2020 03:36 PM (IST)

    OnePlus के सीईओ ने अपनी अपकमिंग OnePlus 8 सीरीज को लेकर खुलासा किया है कि इसमें यूजर्स को 5G सपोर्ट की सुविधा मिलेगी (फोटो साभार JNM)

    5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होगी OnePlus 8 सीरीज, कंपनी ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2G, 3G और 4G के बाद अब टेक इंडस्ट्री में 5G स्मार्टफोन चर्चा में हैं। हाल में भारतीय बाजार में Realme X50 Pro 5G और iQOO 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया, जिनमें 5G सपोर्ट दिया गया है। चर्चा है कि OnePlus की अपकमिंग OnePlus 8 सीरीज भी 5G से लैस होगी। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि OnePlus 8 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। वैसे बता दें कि इससे पहले कंपनी OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T Pro McLaren Edition को 5G सपोर्ट के साथ बाजार में उतार चुकी है। अब यूजर्स को OnePlus 8 सीरीज का इंतजार है जो कि इस साल अप्रैल में लॉन्च की जा सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus के सीईओ Pete Lau ने CNET को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि OnePlus 8 सीरीज जल्द ही लॉन्च होगी और यह 5G सपोर्ट के साथ बाजार में दस्तक देगी। इतना ही Lau ने यह भी जानकारी दी है कि कंपनी अपने डिवाइसेज की कीमतों में भी वृद्धि करेगी। लेकिन इनकी कीमत $1000 से अधिक नहीं होगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 70,000 से 75,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। 

    Lau ने यह भी कहा कि 'मैं 5G और अपनी लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट को फिर से घोषणा करना चाहता हूं। हम कई सालों से 5G में निवेश कर रहे हैं और अब इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। जो कि हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण ​कमिटमेंट है।' Lau ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया है कि अपकमिंग pro वर्जन इस बार थोड़ा महंगा होने वाला है। 

    बता दें ​कि कंपनी OnePlus 8 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite शामिल हैं। इन सभी के बारे में अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। OnePlus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.65 इंच का Fluid AMOLED दिया जाएगा। यह Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश हो सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है और इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा।