Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oneplus 7, 7 Pro और 7 Pro 5G: आ सकते हैं ये तीन वेरिएंट, पढ़ें इनकी डिटेल्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 06:09 PM (IST)

    एक नई लीक के अनुसार Oneplus 7 Pro को ऑनलाइन देखा गया है। उसमे स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता लगा है

    Oneplus 7, 7 Pro और 7 Pro 5G: आ सकते हैं ये तीन वेरिएंट, पढ़ें इनकी डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oneplus का अपकमिंग लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 7 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर एक नई लीक सामने आई है। इसके मुताबिक, Oneplus 7 Pro को ऑनलाइन देखा गया है। इस लीक में फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला है। इसी के साथ Oneplus 6T पर हाल ही में बड़ा प्राइज काट भी किया गया है। यह प्राइस कट Amazon Fab Phones Fest में किया गयी है। Oneplus 6T के बेस वेरिएंट पर Rs 3,000 की कटौती की गई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी जल्द ही नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिपस्टर ईशान अग्रवाल के अनुसार, फोन 3 वेरिएंट्स में आ सकता है। इसमें Oneplus 7 वनीला वैरिएंट, Oneplus 7 Pro और Oneplus 7 Pro 5G सम्मिलित है। Oneplus 7 Pro वैरिएंट की पिक्चर्स ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखने को मिली हैं। तो हो सकता है की डिवाइस को आने वाले दिनों में लॉन्च कर दिया जाए।

    Weibo लीक के बाद, लग रहा है की Oneplus 7 में Samsung Galaxy S10+ जैसा ड्यूल-एज डिस्प्ले दिया जाएगा। लीक पिक्चर्स के अनुसार, फोन में Notch या Hole नहीं होगा। तो हो सकता है फोन पॉप-आप सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आए। Oneplus 7 Pro के रियर की कोई इमेज उपलब्ध नहीं है। हालांकि, फोन के अबाउट सेक्शन में Oneplus 7 Pro की कुछ स्पेसिफिकेशन्स स्पॉट की गई थी।

    इन डिटेल्स के अनुसार, Oneplus 7 Pro में 6.67 इंच का सुपर ऑप्टिक डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 48MP+16MP+8MP दिया जा सकता है। फोन Android 9 Pie पर काम करेगा।

    अगर ये लीक्स सही होती हैं तो Oneplus को मल्टिपल वैरिएंट्स लॉन्च करते हुए देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले Oneplus एक ही फोन के राम और स्टोरेज में अलग-अलग वैरिएंट्स ही लॉन्च करती रही है।

    यह भी पढ़ें:

    5G Phones in India: क्या आप है फ्यूचर के लिए तैयार, जानें आने वाले 5G फोन्स के बारे में

    Fortnite Battle Royale के लिए जारी हुआ v8.30 अपडेट, मिलेंगे नए चैलेंज

    अब अपनी राशि के हिसाब से करें ऑनलाइन शॉपिंग, Amazon तैयार करेगा आपकी शॉपिंग लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner