OnePlus 7 Pro को मिल रहा लॉन्च के बाद सबसे बड़ा OxygenOS 9.5.9 अपडेट, पढ़ें डिटेल्स
OnePlus 7 Pro को एक और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है। इस बार फोन को OxygenOS 9.5.9 का अपडेट मिल रहा है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 7 Pro को एक और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है। इस बार फोन को OxygenOS 9.5.9 का अपडेट मिल रहा है। इस अपडेट में कुछ परफॉरमेंस इम्प्रूव्मेंट्स के साथ बग फिक्स और कुछ नए फीचर्स भी आएंगे। इस अपडेट को OnePlus 7 Pro को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट कहा जा सकता है। OxygenOS 9.5.9 में यूजर्स को डिस्प्ले टच सेंसिटीवी, ऑप्टिमाइज्ड ऑटो ब्राइटनेस सेटिंग, फेस अनलॉक के लिए असिस्टिव लाइटिंग और जून सिक्योरिटी पैच सम्मिलित होगा।
टच सेंसिटिविटी को बेहतर परफॉरमेंस के लिए और इम्प्रूव किया गया है। इसके विजुअल इफेक्ट्स स्मूद, कीबोर्ड के लिए हैप्टिक फीडबैक, ऑटो-ब्राइटनेस के लिए सेंसिटीवी, स्क्रीन के ऑफ होने पर GPS की स्पीड और एक्यूरेसी और डिस्प्ले रिजोल्यूशन की ऑटो-स्विचिंग को ऑप्टिमाइज किया गया है। इसके अलावा, कैमरा में भी कुछ सिधार किये गए हैं। OnePlus के अनुसार, नई अपडेट में 48MP कैमरा की फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाया जाएगा। ऑटो-फोकस अब पहले से भी तेज होगा।
इसमें थर्ड-पार्टी ऐप नोटिफिकेशन्स के लिए बेहतर हैप्टिक फीडबैक और OnePlus Bullets Wireless 2 हेडफोन्स के लिए साउंड एनहांसमेंट, अपडेटेड एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच लेवल दिया जाएगा। अंततः कंपनी ने फेस अनलॉक के लिए अस्सिटिव लाइटनिंग भी एड की है।
OnePlus 7 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।
फिलहाल, OnePlus 7 Pro के लिए यह अपडेट ग्लोबली रोल-आउट किया जा रहा है। अगर आपके फोन में अभी तक यह नोटिफिकेशन नहीं आई है, तो परेशान ना हो, क्योंकि यह रोल-आउट फेज में किया जा रहा है। यह अच्छी बात है की OnePlus अपने रीसेंट फोन के लिए समय-समय पर अपडेट्स दे रहा है। पिछले कुछ दिनों में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro 5G को OxygenOS अपडेट्स मिली हैं।
OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स: इस फोन 6.67 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है| इसके अलावा आपको OnePlus 6T की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फुल ग्लास बॉडी कर्व्ड डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन नेबुला ब्लू, मिरर ग्रे और अल्मंड में आता है।
OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।
OnePlus 7 Pro के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह तीन रैम ऑप्शन और दो इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 6GB/8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, इनबिल्ट स्टोरेज की बात करें तो यह 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क मॉडम को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 5 वोल्ट और 6 एम्पीयर का Wrap चार्जर 30 सपोर्ट दिया गया है। यह डैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा: फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। प्राइमरी रियर कैमरे में f/1.6 अपर्चर का OIS सेंसर दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेकेंडरी रियर कैमरे में f/2.2 अपर्चर के साथ OIS सेंसर दिया गया है। फोन के बैक में एक और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्ल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।