Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13s खरीदें या iPhone 16e? कॉम्पैक्ट साइज में कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    OnePlus ने अपना नया कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 54999 रुपये है। यह फोन Apple iPhone 16e को टक्कर देगा। OnePlus 13s में 6.32 इंच का FHD+ LTPO डिस्प्ले Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। वहीं iPhone 16e में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले और 48MP का कैमरा है।

    Hero Image
    OnePlus 13s और iPhone 16e में कौन-सा बेहतर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने अपना कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को 54999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सेगमेंट में वनप्लस के इस फोन की सीधी टक्कर Apple iPhone 16e से है। आईफोन 16ई को भारत में 54900 रुपये की कीमत में लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस और आईफोन में से किसे खरीदना बेहतर ऑप्शन रहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    OnePlus 13s की खूबियां

    OnePlus 13s स्मार्टफोन को 6.32 इंच के FHD+ LTPO डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 Nits है। वनप्लस के इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। वनप्लस के इस फोन को 12GB तक की रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

    वनप्लस के लेटेस्ट कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-700 वॉइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। OnePlus 13s स्मार्टफोन में 5850mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर रन करता है, जिसे 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया जाएगा।

    OnePlus 13s की सभी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    iPhone 16e की खूबियां

    Apple का लेटेस्ट कॉम्पैक्ट iPhone 16e मॉडल Apple Intelligence, लेटेस्ट एडवांस A18 चिपसेट के साथ आता है। इस मॉडल में कंपनी ने 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जो Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो iPhone 16e में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP कार रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone 16e में वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है। इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है। एपल का यह मॉडल लेटेस्ट iOS 18 के साथ आता है।

    iPhone 16e की सभी डिटेल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    OnePlus 13s vs iPhone 16e: किसे खरीदें?

    OnePlus 13s और iPhone 16e दोनों ही कॉम्पैक्ट सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं। अगर आप बेहतर फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो वनप्लस का फोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मिलते हैं। वहीं, एपल के कॉम्पैक्ट फोन में 48 मेगापिक्सल का सिंगल लेंस दिया गया है। अगर आप एंड्रॉयड से आईओएस में शिफ्ट कर रहे हैं और बजट ऑप्शन की तलाश में हैं, तो iPhone 16e आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: दरवाजे पर डिलीवरी बॉय नहीं...अब आएंगे Amazon के रोबोट; कंपनी कर रही खास तैयारी