Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13s: भारत में लॉन्च हुआ दमदार कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन, कीमत iPhone 16 से भी कम

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 12:56 PM (IST)

    वनप्लस ने भारत में नया कॉम्पैक्ट फोन वनप्लस 13s लॉन्च किया है। यह वनप्लस 13 और 13आर के बीच का मॉडल है जो नए लुक के साथ शानदार विकल्प है। इसकी खासियत है कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होना जिसमें टॉप-टियर स्पेक्स छोटे पैकेज में मिलते हैं। इसमें 6.32 इंच LTPO OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कनेक्टिविटी के लिए 5.5G WiFi 7 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Hero Image
    OnePlus 13s: भारत में लॉन्च हुआ दमदार कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने आज भारत में अपना एक और दमदार कॉम्पैक्ट फोन वनप्लस 13s लॉन्च कर दिया है। कीमत और फीचर्स के मामले में ये डिवाइस वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर के बीच में पेश किया गया है, लेकिन यह अपने ऑल न्यू लुक के साथ वनप्लस 13 सीरीज में काफी जबरदस्त ऑप्शन लग रहा है। वनप्लस 13एस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक 'कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप' फोन है, जिसका मतलब है कि इसमें टॉप-टियर स्पेक्स देखने को मिलते हैं, लेकिन कंपनी ने सब कुछ छोटे पैकेज में फिट किया है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13s के टॉप स्पेक्स

    वनप्लस 13s में 6.32-इंच LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है। स्क्रीन हाई ब्राइटनेस मोड में 1600 निट्स तक जा सकती है जबकि रेगुलर पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है और पैनल डॉल्बी विजन सहित HDR को सपोर्ट करता है। आपको बायोमेट्रिक्स के लिए स्टीरियो स्पीकर और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो डिवाइस में 5.5G, WiFi 7 और NFC के साथ डुअल सिम स्लॉट मिलता है।

    अलर्ट स्लाइडर की जगह नई प्लस Key

    OnePlus 13s में ग्लास और मेटल चेसिस है और यह सिर्फ 8.15 मिमी का है और इसका वजन 185 ग्राम है। डिवाइस को ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क में पेश किया गया है। वनप्लस का कहना है कि आखिरी दो ऑप्शन एक खास वेलवेट ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं जो बैक पैनल में एक सॉफ्ट टच माइक्रोस्कोपिक टेक्सचर दे रहे हैं। दूसरी तरफ ब्लैक वेरिएंट में मेटालिक सैंड फिनिश दी गई है। जबकि अलर्ट स्लाइडर की जगह नई प्लस की दी गई है, जिससे यूजर्स इसे कई तरह के शॉर्टकट असाइन कर सकते हैं।

    सबसे पावरफुल प्रोसेसर

    फोन में Android 15 के साथ OxygenOS 15 मिलता है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है जिसे 12GB की LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5850mAh की बैटरी और 80W तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

    वनप्लस का कहना है कि 13s बायपास चार्जिंग भी ऑफर करता है, जिसका मतलब है कि गेमिंग के दौरान फोन बैटरी पर डिपेंड नहीं होगा। डिवाइस में एक खास कूलिंग सिस्टम भी है जिसमें एक बड़ा 3D क्रायो-वेलोसिटी वेपर चैंबर है जो बिना ज्यादा थ्रॉटलिंग के स्टेबल परफॉर्मेंस देता है।

    OnePlus 13s के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकली स्टेबिलाइज़्ड f/1.8 अपर्चर लेंस वाला 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-700 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 50-मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो लेंस मिलता है। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का है, जिसमें ऑटोफोकस की सुविधा भी मिल रही है। फोन से आप 60fps के साथ दोनों तरफ 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

    OnePlus 13s Price in India

    वनप्लस ने 13s को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यानी इस फोन की कीमत iPhone 16 से भी कम है। जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट का प्राइस 59,999 रुपये होगा। यह फोन 5 जून यानी आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी सेल 12 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें: OnePlus 13s के लॉन्च से पहले OnePlus 13R को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट