दरवाजे पर डिलीवरी बॉय नहीं...अब आएंगे Amazon के रोबोट; कंपनी कर रही खास तैयारी
Amazon इन दिनों ह्यूमनॉइड रोबोट्स की टेस्टिंग कर रहा है जो पैकेज डिलीवर करने में सहायता करेंगे। इन रोबोट्स को पावर देने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इनकी टेस्टिंग सैन फ्रांसिस्को में अमेजन के ऑफिस में होगी। Amazon आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके अपने संचालन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं Amazon इन दिनों ह्यूमनॉइड रोबोट्स की टेस्टिंग कर रहा है जो जल्द ही पैकेज डिलीवर करने में मदद कर सकते हैं। जी हां, द इंफॉर्मेशन की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन रोबोट को पावर देने के लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है, जबकि फिजिकल मशीनें अभी दूसरी कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इनकी टेस्टिंग सैन फ्रांसिस्को में अमेजन के एक ऑफिस में 'ह्यूमनॉइड पार्क' नाम की खास जगह पर इनडोर कोर्स में होगी। इस सेटअप से कंपनी यह चेक करेगी कि रोबोट रियल वर्ल्ड में डिलीवरी में कितनी अच्छी तरह से काम कर सकते हैं।
आगे रहने के लिए कमर कस रहा Amazon
फिलहाल Amazon ने तो अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है लेकिन यह कदम कंपनी के अपने संचालन को तेज और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के बड़े प्रयास में फिट बैठता है। स्मार्ट वेयरहाउस रोबोट से लेकर AI डिलीवरी सिस्टम तक, Amazon ई-कॉमर्स स्पेस में आगे रहने के लिए टेक्नोलॉजी पर अपनी डिपेंडेंसी बढ़ा रहा है।
डिलीवरी में पकड़ रहा रफ्तार
बता दें कि कंपनी ने डिलीवरी को फास्ट करने में पहले ही काफी प्रोग्रेस की है। 2005 में प्राइम लॉन्च करने के बाद से कंपनी ने पहले Two-Day शिपिंग की शुरुआत की। इसके बाद कंपनी 2019 में वन डे डिलीवरी लेकर आई। बाद में कंपनी ने जनरेटिव AI की मदद से उसी दिन डिलीवरी को पूरा करने का टारगेट सेट किया।
AI ने कम किया डिलीवरी टाइम
CNBC के साथ 2024 में हुए एक इंटरव्यू में Amazon के वाईस प्रेजिडेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज स्टीव आर्मेटो ने बताया कि टॉप 60 अमेरिकी शहरों में 60 परसेंट प्राइम ऑर्डर उसी दिन या अगले दिन डिलीवर किए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि AI कंपनी प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के करीब रखने में मदद करता है, जिससे डिलीवरी का टाइम कम हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।