Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Oneplus का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

    खबर मिली है कि OnePlus भारत मे अपना नया स्मार्टफोन Oneplus 11R लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। बता दें कि इस फोन को अप्रैल या मई में लॉन्च किया जा सकता है।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Mon, 16 Jan 2023 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    OnePlus may soon launch its new smartphone Oneplus 11R in India Credit- OnePlus

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कंपनी अपने नए और बेहतरीन स्मार्टफोन को देश में लॉन्च करती रहती है। बता दें कि OnePlus ने हाल ही में OnePlus 11 5G को चीनी बाजार में लॉन्च किया था, जिसे अब फरवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है। फिलहाल कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के निचले वर्जन पर काम कर रही है। बता दें कि वनप्लस का ये स्मार्टफोन अब कंपनी की आधिकारिक भारत साइट पर देखा गया है। इसके अलावा, एक टिपस्टर ने भी OnePlus 11R के इस साल अप्रैल या मई के आसपास भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी

    नई मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus 11R उपनाम(monikar) वनप्लस इंडिया साइट पर सामने आया है। इस साइट पर अभी कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी बताया कि यह स्मार्टफोन अप्रैल या मई में आ सकता है।

    बता दें कि फोन को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन कई लीक में इस स्मार्टफोन के संभावित डिजाइन का खुलासा हुआ है। बता दें कि इसमें वनप्लस 10 प्रो के समान कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा यह IR ब्लास्टर के साथ आने वाला पहला वनप्लस स्मार्टफोन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें - 1000 रुपये की रेंज में खरीदें 15 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ वाली ये स्मार्टवॉच, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स

    OnePlus 11R के संभावित फीचर्स

    OnePlus 11R में आपको 6.7 इंच का फुल-एचडी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा हो सकती है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होने की संभावना है। कैमरों की बात करें तो ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP के मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर हो सकता है।

    बताया जा रहा है कि वनप्लस का ये स्मार्टफोन 8GB या 16GB रैम विकल्प और 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके अलावा OnePlus 11R में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Apple Airpods का ये फीचर आपको देगा बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से शुरू करें सुविधा