Move to Jagran APP

1000 रुपये की रेंज में खरीदें 15 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ वाली ये स्मार्टवॉच, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स

स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी गिज्मोर ने भारत में अपनी किफायती स्मार्टवॉच Gizmore Blaze Max को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की कीमत 1000 रुपये की रेंज में आती है। इसमें आपको लंबी बैटरी लाइफ और बड़ा डिस्प्ले मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Mon, 16 Jan 2023 06:10 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2023 06:11 PM (IST)
1000 रुपये की रेंज में खरीदें 15 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ वाली ये स्मार्टवॉच, मिलते हैं कई धमाकेदार फीचर्स
Gizmore launched it new Blaze Max smartwatch with long lasting battery

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में भारत में स्मार्टवॉच का बाजार काफी बढ़ गया है। जहां बड़ी कंपनियों ने खुद को इस मार्केट में स्टेबल किया है, वहीं कुछ उभरते ब्रांड्स ने भी अपना दबदबा बनाए रखा है। ये कंपनी किफायती दाम की स्मार्टवॉच को मार्केट में उतार रही है। आज हम ऐसी ही एक स्मार्टवॉच की बात कर रहे हैं, जिसकी कीमत 1200 रुपये से कम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Gizmore Blaze Max

गिज्मोर ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Blaze Max को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टवॉच 1.85-इंच एज टू एज कर्व्ड IPS डिस्प्ले के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है। बता दें कि स्मार्टवॉच में 450nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो इसे तेज रोशनी में भी देखने लायक बनाती है। इसके साथ ही इसमें आपको ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी मिलता है।

यह भी पढ़ें- Apple Airpods का ये फीचर आपको देगा बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से शुरू करें सुविधा

कितनी है कीमत?

Gizmore Blaze Max स्मार्टवॉच की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच को आप आज यानी 16 जनवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बता दें कि ये स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, बरगंडी और ग्रे में उपलब्ध होगी।

मिलते हैं ये फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं और यह Jyou Prp Health Suit के साथ इंटीग्रेटेड है। यह लोगों को उनके स्टेप्स की संख्या, SpO2 स्तर, हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, हाइड्रेशन अलर्ट, मासिक धर्म ट्रैकर, सांस और स्ट्रैस मैनेजमेंट और स्लीप मॉनिटरिंग को ट्रैक करने में मदद करता है। बता दें कि ये स्मार्टवॉच IP67 सर्टिफाइड है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। इसके साथ ही आप वॉच की होम स्क्रीन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स भी देख सकते हैं।

मिलता है इन-बिल्ट गेम

Gizmore Blaze Max स्मार्टवॉच में इनबिल्ट गेम्स और एक कैलकुलेटर भी है। स्मार्टवॉच में स्प्लिट-स्क्रीन फीचर है, जो यूजर्स को मल्टीटास्क करने की सुविधा देता है। हिंदी लवर्स के लिए स्मार्टवॉच में हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट भी है, जिससे इसे इस्तेमाल करना अधिक आसान हो जाता है।

इसके साथ ही स्मार्टफोन ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक फीचर के साथ आती है, जो आपको वॉच से कॉल स्वीकार और अस्वीकार करने देता है। इसमें कॉल म्यूट/अनम्यूट, फोन पर कॉल स्विच करना, वॉच पर वॉल्यूम नियंत्रण करने जैसी सुविधाएं भी देता है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Sale 2023: नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर! Apple iPhone के इन मॉडल्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.