Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanpdragon 8 Gen 3: Nubia के इन स्मार्टफोन में मिलेगा Qualcomm का लटेस्ट चिपसेट, जानिए क्यों है इतना खास

    जैसे कि हम जानते हैं कि स्नैपड्रेगन ने अपने लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को लांच किया है। इस चिप के आते ही कई कंपनियों ने दावा किया है कि उनके अपकमिंग स्मार्टफोन इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ आ सकते हैं। इस लिस्ट में iQOO 12 के अलावा Nubia के दो स्मार्टफोन भी शामिल है। आइये नूबिया के इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 25 Oct 2023 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    Nubia के इन स्मार्टफोन में मिलेगा snapdragon 8 gen 3 चिपसेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में कॉल करने इन लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट को पेश किया है , जिसके बाद स्मार्टफोन कंपनियों ने इस नए प्रोसेसर के साथ अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लाने की बात कही है। इस लिस्ट में Nubia भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी अपने दो अपकमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग करने वाली है। बता दें कि यह स्मार्टफोन ब्रांड नए चिपसेट के साथ आने वाले पहले प्रोडक्ट की लिस्ट में शामिल है। Nubia की बात करें तो Nubia Z60 Ultra और Red Magic 9 सीरीज के सभी डिवाइस इस नए चिपसेट के साथ आएंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं। 

    सोशल मीडिया पर मिली जानकारी 

    • Nubia और रेड मेजिक ने अपने Weibo ( चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि इसने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आएंगे।
    • इतना ही नहीं मॉडल नंबर NX721J वाले एक स्मार्टफोन को गीकबेंच के डेटाबेस में देखा गया है, जिससे स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें -iQOO 12 सीरीज भी Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट के साथ हो रही पेश, लॉन्चिंग डेट की जानकारी आई सामने

    Nubia Z60 Ultra

    • ये मॉडल नंबर NX721J  Nubia Z60 Ultra के लिए स्टैंड करता है। यह अफवाहें सामने आई है कि नूबिया के इस फोन यानी Z60 Ultra को इस साल के अंत तक लांच कर दिया जाएगा।
    • बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 12GB रैम होने और एंड्रॉयड 14 पर काम करने की बात सामने आई है।
    • इसके अलावा कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन यानी नूबिया Z60 फोल्ड भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आ सकता है। इस फोल्डेबल फोन को 2024 में लॉन्च किया या सकता है।

    Red Magic 9 सीरीज

    • नई चिपसेट को रेड मैजिक 9 सीरीज के साथ भी पेश किया जा सकता है।
    • इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- रेड मैजिक 9 और रेड मैजिक 9 प्रो शामिल किए जाएंगे।
    • बता दे कि यह दोनों डिवाइस गेमिंग स्मार्टफोन है, जिन्हें अगस्त में ग्रीकबेंच डेटाबेस में NX769J मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
    • यह डिवाइस 12 जीबी रैम और एंड्रॉइड 14 पर काम करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Qualcomm Snapdragon 8 Gen सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट ने ली एंट्री, PC प्रोसेसर Snapdragon X Elite भी हुआ पेश