Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO 12 सीरीज भी Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट के साथ हो रही पेश, लॉन्चिंग डेट की जानकारी आई सामने

    iQOO 12 series Coming With Snapdragon 8 Gen 3 क्वलाकम ने स्नैपड्रैगन समिट के साथ अपने मोस्ट पावरफुल चिपसेट snapdragon 8 gen 3 को पेश कर दिया है। इसी के साथ नए चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन को लेकर भी जानकारियां सामने आने लग गई हैं। iQOO 12 सीरीज को कंपनी इस पावरफुल मोबाइल चिपसेट के साथ ला रही है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    iQOO 12 सीरीज Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट के साथ हो रही पेश (सांकेतिक इमेज)

    टेक्नलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्वलाकम ने स्नैपड्रैगन समिट के साथ अपने मोस्ट पावरफुल चिपसेट snapdragon 8 gen 3 को पेश कर दिया है।

    इसी के साथ नए चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन को लेकर भी जानकारियां सामने आने लग गई हैं। iQOO 12 सीरीज को कंपनी इस पावरफुल मोबाइल चिपसेट के साथ ला रही है। iQOO 12 सीरीज की लॉन्चिंग डेट की ऑफिशियल जानकारी भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च हो रही है iQOO 12 सीरीज

    iQOO 12 सीरीज चीन में अगले महीने लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज को कंपनी होम मार्केट में 7 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है।

    इसी के साथ यह जानकारी साफ हो गई है कि iQOO 12 सीरीज भारत में आने वाले पहले फोन होंगे, जो क्वालकम के नए चिपसेट के साथ लाए जाएंगे।

    ये भी पढ़ेंः Qualcomm Snapdragon 8 Gen सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट ने ली एंट्री, PC प्रोसेसर Snapdragon X Elite भी हुआ पेश

    iQOO 12 सीरीज में पेश होंगे दो नए फोन

    iQOO अपनी 12 सीरीज में यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन iQOO 12 और 12 Pro पेश करने जा रहा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी लॉकल टाइम के मुताबिक शाम सात बजे पेश करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iQOO 12 को ग्लोबल मार्केट में भी पेश कर सकती है, लेकिन 12 Pro स्मार्टफोन चीन मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव वेरिएंट होगा।

    iQOO 12 सीरीज किन खूबियों के साथ हो सकती है पेश

    • रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 12 को कंपनी 1.5k रेजोल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले के साथ ला रही है।
    • iQOO 12 Pro फोन को कंपनी 2k रेजोल्यूशन कर्व्ड एज-एमोलेड पैनल के साथ ला सकती है।
    • iQOO 12 सीरीज के डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाए जाने की उम्मीद है।
    • iQOO 12 सीरीज में ओआईएस के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा पेश किया जा सकता है।
    • iQOO 12 फोन को कंपनी 5,000mAh बैटरी और प्रो मॉडल को 5,100mAh बैटरी के साथ ला सकती है।