Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Qualcomm Snapdragon 8 Gen सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट ने ली एंट्री, PC प्रोसेसर Snapdragon X Elite भी हुआ पेश

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 10:27 AM (IST)

    Qualcomm most powerful flagship chipset क्वालकम सेमिकंडक्टर कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए स्नैपड्रैगन समिट में दो बड़े एलान किए हैं। कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite को भी पेश किया है। नए चिपसेट को तेज सीपीयू परफोर्मेंस बेहतर ग्राफिक्स परफोर्मेंस और एआई- खूबियों के साथ पेश किया गया है।

    Hero Image
    सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Snapdragon Summit 2023: क्वालकम सेमिकंडक्टर कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए स्नैपड्रैगन समिट में दो बड़े एलान किए हैं।

    कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite को भी पेश किया है।

    Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के फीचर्स

    नए चिपसेट को क्वालकम ने तेज सीपीयू परफोर्मेंस, बेहतर ग्राफिक्स परफोर्मेंस और एआई- खूबियों के साथ पेश किया है। क्वालकम का नया मोबाइल चिपसेट बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ लाया गया है। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट फ्लैगशिप चिट के साथ ऑन-डिवाइस सिक्योरिटी को भी बेहतर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट बेहतर एआई फीचर्स के साथ लाया गया है। चिपसेट में हाइ-परफोर्मेंस एआई के साथ प्रीमियम लेवल परफोर्मेंस मिलेगी।

    • चिपसेट के साथ यूजर को एआई जनरेटिव एआई के साथ यूनिक कंटेंट जनरेट करने में मदद मिल सकेगी।
    • Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट 64GB कैपेसिटी के साथ लाया गया है।
    • Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट एडवांस ऑडियो फीचर्स के साथ तैयार किया गया है।
    • चिपसेट 8K @ 30 Hz तक- 1080 @ 240 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया गया है।
    • क्वालकम का नया चिपसेट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Apple 5G Modem: Qualcomm और एपल के बीच नई डील, अब 2026 तक सप्लाई करेगा 5G चिप

    क्वालकम नया पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite

    पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite एपल के एम सीरीज चिपसेट राइवल के रूप में खास माना जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने बीते साल समिट में Oryon CPU को पेश किया था। इस सीपीयू को पीसी के लिए बेस्ट कंप्यूटिंग परफोर्मेंस के लिए पेश किया गया था। इस साल कंपनी ने नया कंप्यूटर प्रोसेसर पेश कर दिया।

    • नए कंप्यूटिंग प्रोसेसर को लेकर कंपनी का दावा है कि ऑन-डिवाइस एआई के साथ आता है।
    • यह प्रोसेसर पीसी के लिए सबसे बेहतर प्रोसेसर के रूप में कई दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है।
    • कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर को इंटेलिजेंट टास्क के लिए डिजाइन किया गया है।
    • इस प्रोसेसर के साथ यूजर पावरफुल प्रोडक्टिविटी पा सकेंगे।
    • यूजर को क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।