Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेमिंग सेगमेंट में इस वर्ष Nubia Red Magic 4 हो सकता है लॉन्च

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 21 Jun 2019 05:07 PM (IST)

    Nubia Red Magic 3 के बाद अब कंपनी इस वर्ष Nubia Red Magic 4 गेमिंग स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने की योजना बना रही है

    गेमिंग सेगमेंट में इस वर्ष Nubia Red Magic 4 हो सकता है लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कुछ ही समय पहले गेमिंग हैंडसेट Nubia Red Magic 3 लॉन्च किया था। इस फोन के मार्केट में लॉन्च होने से गेमिंग सेगमेंट में कॉम्पटीशन और भी बढ़ गया है। इस फोन के बाद अब जल्द ही इस फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि Nubia Red Magic 3 के बाद अब कंपनी इस वर्ष Nubia Red Magic 4 गेमिंग स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nubia इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (ई-कॉमर्स बिजनेस) Pan Forrest ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार में बढ़ते गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान प्राप्त करना है। कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन Nubia Red Magic 4 को वर्ष 2019 के आखिरी तक भारत में लॉन्च कर सकती है। कुछ ही समय पहले US आधारित क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर लाइमलाइट नेटवर्क ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मातबिक, भारत में गेम खएलने वाले लोग एक हफ्ते में करीब 7 घंटे ऑनलाइन गेम खेलते हैं। करीब 23.4 फीसद लोगों ने इस बात को स्वीकार भी किया है। वहीं, 11.4 फीसद लोग हफ्ते में 12 घंटे से ज्यादा समय ऑनलाइन गेम खेलते हैं।

    अगर आप ZTE के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई विकल्प दिए जाएंगे। ZTE AXON Mini खरीदने के लिए क्लिक करें यहांZTE V8 Mini खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Nubia Red Magic 3 भारत में हुआ था लॉन्च: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है।

    फीचर्स: यह एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करात है। यह फोन गेम सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस HDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया जिसका रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में Sony IMX586 का 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यह अपर्चर f/1.7 और 8K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड के साथ आता है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी 27W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

    ZTE स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    5000mAh बैटरी के साथ बजट कीमत में Vivo Y12 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    ₹8,000 से कम में 4000mAh बैटरी के साथ आने वाले Realme C2 की सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू

    International Yoga Day 2019: ये ऐप देगी आपके आस-पास हो रहे Yoga इवेंट्स की पूरी जानकारी 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप