Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4 मार्च को होगा लॉन्च

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 03:01 PM (IST)

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जिसके साथ 2X ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। यह पहली बार है जब कंपनी रियर पैनल में तीन कैमरा ऑफर करेगी।

    Hero Image
    नथिंग के अपकमिंग Phone 3a में मिलेगा Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing इन दिनों अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का लॉन्च इवेंट 4 मार्च को आयोजित होना है। इस दिन वह अपना अपकमिंग Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग फोन को कई सारे अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Nothing Phone 2a को रिप्लेस करेगा। इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी Nothing Phone 3a Pro को भी मार्केट में उतार सकता है। ये दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इससे जुड़ी कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें इस फोन के कैमरा से जुड़ी डिटेल्स भी हैं। यहां हम आपको इस अपकमिंग फोन के कैमरा डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।

    Nothing Phone 3a कैमरा डिटेल्स

    अपकमिंग Nothing Phone 3a स्मार्टफोन के बैक कवर की बात करें तो यह प्लास्टिक होगा। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बार कैमरा सेटअप में बदलाव करने जा रही हैं। नथिंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने फोन के रियर पैनल में तीन कैमरा सेंसर ऑफर करेगी। इस फोन के तीसरे कैमरा सेंसर के बारे में बताया जा रहा है कि यह टेलीफोटो सेंसर होगा।

    Nothing Phone 3a स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल के बारे में बताया जा रहा है कि यह गूगल के Pixel 9 स्मार्टफोन से मिलता जुलता होगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ 2X ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।

    नथिंग के अपकमिंग Phone 3a स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 6.8-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। नथिंग का यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित Nothing OS 3.1 पर रन करेगा।

    Nothing Phone 3a Pro भी जल्द होगा लॉन्च

    नथिंग को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी मार्च में Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन को सिंगल वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। प्रो वर्जन को ब्लैक और ग्रे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया वापस, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा-SMS सबकुछ मिलता है इस पैक में; जानें कीमत