Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का सबसे सस्ता प्लान आया वापस, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा-SMS सबकुछ मिलता है इस पैक में; जानें कीमत

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 01:56 PM (IST)

    Jio ने कुछ समय पहले अपनी वैल्यू कैटेगरी को पूरी तरह से हटा दिया था। अब इसे वापस लाया गया है और इसके तहत 448 रुपये और 1748 रुपये वाले वॉयस ओनली प्लान को लिस्ट किया गया है। लेकिन अब यहां अफोर्डेबल पैक्स के नाम से एक नया सब कैटेगरी भी है। जियो ने इस सब कैटेगरी में अपने सबसे सस्ते प्लान को फिर से लिस्ट किया है।

    Hero Image
    जियो ने अपने सबसे अफोर्डेबल 189 रुपये वाले प्लान को वापस लिस्ट किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले प्रीपेड प्लान की 'वैल्यू' कैटेगरी को पूरी तरह से हटा दिया था। लेकिन,अब कंपनी ने इसे वापस ला दिया है। वैल्यू कैटेगरी के तहत अब यूजर्स को वॉयस-ओनली प्लान मिलेंगे जिनकी कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है। अब वैल्यू कैटेगरी के तहत एक नई सब-कैटेगरी है जिसे 'अफोर्डेबल पैक्स' नाम दिया गया है। जियो की इस सब-कैटेगरी के तहत अब 189 रुपये का प्रीपेड प्लान मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये प्लान किसी भी लिहाज से नया नहीं है क्योंकि यह पहले से ही उपलब्ध था। दरअसल, जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी लागू होने से पहले यही प्लान 155 रुपये का हुआ करता था। टेलीकॉमटॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में 30 जनवरी, 2025 को बताया था कि जियो ने 189 रुपये का प्लान हटा दिया है। हालांकि, अब ये प्लान फिर से ऑफर में है।

    आइए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स

    रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS यूजर्स को ऑफर करता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन्स मिलते हैं। FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा की लिमिट के बाद, स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।

    ये इस समय जियो का सबसे किफायती पैक है। ग्राहक अल्टरनेट तौर पर 199 रुपये वाले प्लान को चुन सकते हैं। ये प्लान 18 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा और डेली 100 SMS ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 189 रुपये वाले ऑप्शन की तुलना में बहुत कम है, लेकिन डेटा बहुत ज्यादा है। 199 रुपये या 189 रुपये वाले दोनों में से किसी भी प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलता है।

    फिलहाल ये साफ नहीं है कि रिलायंस जियो 84 दिनों के लिए कोई दूसरा वैल्यू प्लान लाएगा या नहीं। क्योंकि, भारती एयरटेल पहले से ही 548 रुपये में ऑफर कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में, इंडियन टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव किए हैं। आने वाले कुछ दिन दिलचस्प होंगे क्योंकि वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल के ऑफरिंग्स में भी और बदलाव हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: अपने लिए ऐसे चुनें सही वायरलेस ईयरबड्स, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, फीचर्स का भी रखें ख्याल