Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने लिए ऐसे चुनें सही वायरलेस ईयरबड्स, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान; फीचर्स का भी रखें ख्याल

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 01:14 PM (IST)

    आजकल ज्यादातर लोग 3.5mm जैक वाले वायर्ड ईयरफोन्स की जगह वायरलेस ईयरफोन्स का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। स्मार्टफोन्स में भी अब ऑडियो जैक के लिए जगह नहीं होती है। ऐसे में वायरलेस ईयरफोन्स लेना मजबूरी भी बन जाती है। अगर आप भी एक नया प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपको इसके लिए जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    अपने लिए सही ईयरबड्स चुनने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में अब हेडफोन जैक की जगह ब्लूटूथ ऑडियो टेक्नोलॉजी, खासतौर पर TWS (टू वायरलेस स्टीरियो) ईयरबड्स लेने लगे हैं। यदि आप नया TWS ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आपको किन बातों और फीचर का ध्यान रखना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईयरबड्स का डिजाइन

    TWS ईयरबड्स दो डिजाइन में आते हैं स्टेम वाले और स्टेम लेस। स्टेम वाले ईयरबड्स में स्टेम कान के बाहर लटकता है और इसमें माइक्रोफोन होता है। ये कालिंग के लिए अधिक उपयोगी होते हैं। वहीं स्टेम लेस ईयरबड्स ज्यादा कॉम्पैक्ट और हल्के होते हैं। यह डिजाइन जिम जाने या खेलकूद में सक्रिय रहने वालों के लिए बेहतर होता है। ये ईवरबड्स छोटे, स्टाइलिश और आरामदायक होते हैं।

    चार्जिंग केस का डिजाइन

    चार्जिग केस में ध्यान रखें कि आपके फोन के पोर्ट जैसा चार्जिंग पोर्ट इसमें भी हो। मैट फिनिश वाले केस खरोंच के निशान से बचे रहते हैं। मजबूत हिंज और चार्जिग इंडीकेटर लाइट वाला केस खरीदना बेहतर होता है।

    साउंड और माइ‌क्रोफोन क्वालिटी

    बेस और हाई फ्रीक्वेंसी दोनों नियंत्रित होना चाहिए। कस्टम साउंड ट्यूनिंग का ऑप्शन भी जरूरी है। ये ईयरबड्स ऐप से साउंड ट्यूनिंग का ऑप्शन देते हैं।

    कनेक्टिविटी

    कनेक्शन स्टेबल और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। क्विक पेयरिंग की सुविधा जरूरी है ताकि ईयरबड्स को ऑन और ऑफ करने पर यह आसानी से आपके फोन से कनेक्ट और डिस्कनेक्ट हो सके।

    नॉइज कैंसिलेशन

    ANC (एक्टिव नाइज कैंसिलेशन बाहरी शोर और ईएनसी (एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) टेक्नोलॉजी शोर को कम करती है। जरूरत के हिसाब से सही फीचर चुन सकते हैं।

    बैटरी लाइफ और चार्जिंग

    ईयरबड्स और उनके चार्जिंग केस दोनों की बैटरी क्षमता ज्यादा होनी चाहिए। कई ईयरबड्स में अब 10-15 मिनट की चार्जिंग पर घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है। TWS ईयरबड्स खरीदते समय इन पहलुओं को ध्यान में रखना जरूरी है। सही ईयरबड्स आपके म्यूजिक और कॉलिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे।

    TWS ईयरबड्स में मिलते हैं ये फीचर्स

    एक्टिव नाइज कैंसिलेशन (ANC): यह तकनीक बाहरी शोर को पहचानकर उसे खत्म करती है, जिससे आप म्यूजिक और कॉल का बेहतर अनुभव ले सकते हैं। यह ट्रैफिक या भीडभाड वाली जगहों के लिए परफेक्ट है।

    मल्टी-प्वाइंट कनेक्टिविटी: यह फीचर एक समय पर दो डिवाइस जैसे फोन और लैपटॉप से कनेक्ट करने की सुविधा देता है। ये वर्क फ्रॉ होम और मल्टीटास्किंग में ज्यादा काम आते हैं।

    फास्ट चार्जिंग: क्यूआइ -सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग के साथ तेजी से चार्ज की सुविधा मिलती है।

    ट्रांसपेरेंसी मोड: यह फीचर आगको आसपास की आवाज सुनने की सुविधा देता है, जिससे अपने आसपास क्या हो रहा है, उसके प्रति सचेत रह सकते है। पब्लिक ट्रासपोर्ट या बातचीत के दौरान उपयोगी है।

    हाई-रेस आडियो सपोर्ट: एलडीएसी और एप्टेक्स एचडी कोडेक्स साउंड क्वालिटी और डिटेल साउंड ऑफर करते हैं। ये फीचर म्यूजिक लवर्स के लिए उपयोगी हैं।

    जेस्चर कंट्रोल: यह फीचर म्यूजिक प्ले पॉज, कॉल मैनेजमेंट, वॉयस असिस्टेंट आदि जैसे फीचर को फोन छुए बिना ऑपरेट करने की सुविधा देता है।

    वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट: गूगल असिस्टेंस, सिरी, एलैक्सा वाइस कमांड की मदद से बिना फोन छुए म्यूजिक, कॉल और जानकारी को एक्सेस कर सकते है।

    गेमिंग मोड: लो लेटेंसी फीचर के साथ आडियो और वीडियो का परफेक्ट सिंक प्रदान करता है।

    IP रेटिंग: वाटर/डस्ट से सुरक्षा के लिए IPX4 से IPX7 रेटिंग दी जाती है। (संतोष आनंद)

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ring पर मिल रही है बड़ी छूट, अप्लाई करना होगा ये कूपन कोड