Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Ring पर मिल रही है बड़ी छूट, अप्लाई करना होगा ये कूपन कोड

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 11:30 AM (IST)

    Samsung Galaxy Ring को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस स्मार्ट रिंग की कीमत 38999 रुपये रखी गई थी। हालांकि अब एक कूपन कोड के जरिए इस पर 10000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैमसंग की स्मार्ट रिंग 5 से लेकर 15 तक अलग-अलग साइज में आती है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Ring को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Ring को ग्लोबली पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था और इस स्मार्ट रिंग को बाद में अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत 38,999 रुपये थी। फिलहाल, ये स्मार्ट वियरेबल देश में 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Samsung ने स्मार्ट रिंग को 5 से 13 तक नौ अलग-अलग साइजेज में पेश किया था। बाद में कंपनी द्वारा दो नए साइज (14 और 15) भी जोड़े गए थे। Galaxy Ring में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Ring पर मिल रहा है डिस्काउंट

    Samsung Galaxy Ring को भारत में 38,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर कीमत वही है। लेकिन, ग्राहक कूपन कोड 'GALAXYRING' को यूज करके 10,000 रुपये का डिस्काउंट पा कर सकते हैं। ये जानकारी टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने X पर एक पोस्ट के जरिए दी है। ये डिस्काउंट रिंग की प्रभावी कीमत को 28,999 रुपये तक कम कर देता है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये कूपन कोड कब तक एक्टिव रहेगा।

    Samsung Galaxy Ring पर डिस्काउंट ऑफिशियल वेबसाइट और Samsung Shop ऐप के जरिए उपलब्ध है। हालांकि, डिस्काउंट कूपन कोड की वैलिडिटी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है।

    आपको बता दें कि Samsung Galaxy Ring टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड फिनिश में ऑफर की जाती है। ये ग्यारह साइज ऑप्शन्स में मिलती है। ये साइज 5 से 15 तक हैं।

    Samsung Galaxy Ring के 5 साइज वाले वेरिएंट का इनर डायमीटर 15.7mm है और वजन 2.3g है। रिंग एक थ्री-सेंसर सिस्टम से लैस है जिसमें एक ऑप्टिकल बायो-सिग्नल सेंसर, एक टेम्परेचर सेंसर और एक एक्सेलेरोमीटर शामिल है। रिंग को सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाता है। यूजर्स कुछ जेस्चर्स का इस्तेमाल करके कनेक्टेड Galaxy स्मार्टफोन पर फोटो ले सकते हैं या अलार्म बंद कर सकते हैं।

    Samsung का दावा है कि Galaxy Ring सिंगल चार्ज पर सात दिनों तक चलती है। केस पर एक LED पैनल इसकी चार्जिंग स्टेटस इंडिकेट करता है। इसमें टाइटेनियम आउटर शेल है और रिंग में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है।

    यह भी पढ़ें: काम की खबर: अगर नहीं किया ये काम, तो फेल हो जाएंगे UPI पेमेंट्स; 1 फरवरी से लागू होगा नया नियम