Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3: क्या अपने आइकॉनिक डिजाइन से बोर हो गई है कंपनी? अपकमिंग फोन में करेगा बड़ा बदलाव

    अपकमिंग Nothing Phone 3 स्मार्टफोन अपने डिजाइन में बड़े बदलाव के साथ आने वाला है। चर्चा है कि कंपनी अपने Glyph Interface डिजाइन को अलविदा कह सकती है जिसके तहत फोन के बैक पैनल से LED लाइट्स को हटाया जा सकता है। अपकमिंग Nothing Phone 3 स्मार्टफोन की कीमत 60 हजार रुपये से 70 हजार रुपये तक हो सकती है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 30 May 2025 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    Nothing Phone 3 के डिजाइन में क्या होगा बदलाव?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपकमिंग Nothing Phone 3 स्मार्टफोन इन दिनों सुर्खियों में है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले कई तरह के डिटेल्स सामने आ रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसके डिजाइन में बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग में है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने Glyph Interface डिजाइन से बोर हो चुकी है। इस अपकमिंग फोन से इसे हटाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में हार्डवेयर अपग्रेड के साथ-साथ एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 में क्या होगा बदलाव?

    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल जो भी जानकारी सामने आ रही हैं, उनमें अधिकतर ऑफिशियल नहीं हैं। कंपनी ने अपकमिंग फोन को टीज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। इस टीजर से हिंट मिलता है कि कंपनी अपने सिग्नेचर Glyph Interface को अलविदा कह सकती है। यानी इस फोन के बैक पैनल में LED लाइट्स को हटाया जा सकता है।

    इस शॉर्ट वीडियो में कंपनी ने Nothing Phone 1 की Glyph लाइट फ्लिकरिंग के साथ बंद होती दिखती है। इसमें कंपनी ने कैप्शन में We killed the Glyph Interface लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी डिजाइन में बदलाव कर सकती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ग्लोवइंग LED सिस्टम दे सकती है।

    नथिंग के फोन में Glyph Interface सिर्फ डिजाइन का पार्ट नहीं है। कंपनी इसे कस्टम लाइटिंग पैटर्न नोटिफिकेशन के लिए भी यूज होता है। रूमर्स की मानें तो कंपनी बैक पैनल में डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले दे सकती है। इससे पहले एक टीजर वीडियो में कंपनी रेट्रो-स्टायल ग्राफिक्स और पिक्सल एनिमेशन शो किया है। इससे भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी डिजाइन में बदलाव कर सकती है। हालांकि, ये तो जुलाई में लॉन्च के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा।

    Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन

    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में 6.77-इंच का AMOLED 120Hz पैनल दिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह उसका पहला फ्लैगशिप फोन होगा। संभव है कि इसे वह क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसे 12GB तक रैम और और 512GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

    नथिंग के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

    इसके साथ ही कंपनी इस फोन को एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि Nothing Phone 3 को 60,000 रुपये से 70,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे की टेस्टिंग कर रहा है Apple, सबसे पहले किस iPhone को मिलेगा अपडेट?