Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरे की टेस्टिंग कर रहा है Apple, सबसे पहले किस iPhone को मिलेगा अपडेट?

    एपल अपने आईफोन के कैमरे को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। कंपनी 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि एपल भविष्य में अपने हाई-एंड आईफोन मॉडल में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दे सकता है। सैमसंग पहले से ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 200MP का सेंसर दे चुका है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 29 May 2025 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    Apple कर रहा 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की टेस्टिंग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने अपकमिंग iPhone के कैमरा को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी को लेकर खबर है कि वह इन दिनों 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भविष्य में अपने हाई-एंड आईफोन मॉडल में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दे सकती है। एपल को लेकर यह जानकारी Digital Chat Station ने शेयर की है, जो पहले भी एपल के अपकमिंग प्रोडक्ट्स को लेकर सही जानकारी शेयर कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung अब तक अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra और Galaxy S24 Ultra में 200MP का सेंसर दे चुका है। ये डिवाइस अपनी हाई रेजोल्यूशन इमेज और बेहतर डिजिटल जूम के लिए पॉपुलर हैं। 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर की टेस्टिंग शुरू होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब एपल भी इस ओर कदम बढ़ा रहा है। फ्लैगशिप सेगमेंट में हाई रेज फोटोग्राफी के मामले में सैमसंग फिलहाल डोमिनेट कर रहा है।

    200MP कैमरा सेंसर के फायदे

    200MP सेंसर न सिर्फ रॉ-रेजोल्यूशन को एक्सटेंड करता है। बल्कि यह बड़े साइज का सेंसर पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी के साथ मल्टीपल पिक्सल को कंबाइन कर लो-लाइट कंडीशन में भी ब्राइट और शार्प इमेज प्रोड्यूस करता है।

    कब तक आएगा 200MP वाला iPhone

    एपल भले ही 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा की टेस्टिंग कर रहा हो, लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Pro में भी 48MP का कैमरा सेंसर मिल सकता है। संभव है कि एपल 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone 18 लाइनअप को 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ला सकता है। हो सकता है कि यह iPhone 19 में भी दिया जा सकता है।

    अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसने सिर्फ टेस्टिंग की बात ही है। एपल अपने भविष्य में लॉन्च होने वाले डिवाइसेस के लिए लंबे समय तक हार्डवेयर की टेस्टिंग करता है। यह जरूरी नहीं है कि जिनकी वह टेस्टिंग करता है वे हार्डवेयर उसके डिवाइस में मिले।

    Apple शुरुआत से ही कैमरा अपग्रेड्स को लेकर काफी सतर्क रहा है। इसमें कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी, स्मार्ट HDR और iOS फीचर्स के साथ उसके डीप इंटीग्रेशन भी शामिल है। दूसरी कंपनी जहां हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन पर ज्यादा फोकस रखती हैं। वहीं, एपल हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम पर भी काम करता है।

    यह भी पढ़ें: तस्वीरें ऐसी कि DSLR भी शरमा जाए! iPhone 16 को पछाड़ते ये 5 Android स्मार्टफोन