Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP फ्रंट कैमरा वाले दमदार Nothing Phone (2a) Plus की आज लाइव होगी पहली सेल

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:00 AM (IST)

    7 अगस्त को Nothing Phone (2a) Plus फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नथिंग के इस न्यूली लॉन्च फोन को चेक कर सकते हैं। कंपनी इस फोन को पहले से बेहतर स्पेक्स के साथ लेकर आई है। नथिंग फोन गिल्फ इंटरफेस के साथ आता है।

    Hero Image
    50MP फ्रंट कैमरा वाले दमदार Nothing Phone (2a) Plus की पहली सेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने अपने ग्राहकों के लिए Phone (2a) Plus को 31 जुलाई को ही लॉन्च किया है। इसी कड़ी में आज यानी 7 अगस्त को इस तगड़े फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नथिंग के इस न्यूली लॉन्च फोन को चेक कर सकते हैं। कंपनी इस फोन को पहले से बेहतर स्पेक्स के साथ लेकर आई है। नथिंग फोन गिल्फ इंटरफेस के साथ आता है। Nothing Phone (2a) Plus को 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (2a) Plus के पावरफुल स्पेक्स

    • Nothing Phone (2a) Plus फोन दो कलर ऑप्शन ग्रे और ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
    • नथिंग का नया फोन MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
    • फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड नथिंग ओएस 2.6 ऑपरेटिंग सिस्मट के साथ लाया गया है।
    • नथिंग का यह फोन 6.7 इंच एमोलेड, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ लाया गया है।
    • फोन 50MP मेन+50MP अल्ट्रवाइड और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जाता है।
    • Nothing Phone (2a) Plus फोन को कंपनी 12GB+8GB तक रैम के साथ पेश करती है।
    • नथिंग फोन 5000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्ज के साथ लाया जाता है।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone Battery: बैटरी बचाने के लिए फ्रीज कर सकते हैं बैकग्राउंड ऐप्स, स्विच ऑफ होने से बच जाएगा फोन

    Nothing Phone (2a) Plus की कीमत और डिस्काउंट

    • 8GB+256GB वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
    • 12GB+256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    डिस्काउंट की बात करें तो आज इस फोन की खरीदारी 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर कर सकेंगे। फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, फोन 1000 रुपये के एक्सचेंज ऑफ के साथ खरीदा जा सकेगा।