Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Battery: बैटरी बचाने के लिए फ्रीज कर सकते हैं बैकग्राउंड ऐप्स, स्विच ऑफ होने से बच जाएगा फोन

    फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही हो और आपके पास फोन चार्ज करने का समय न हो तो फोन की एक खास सेटिंग आपके काम आ सकता। फोन को स्विच ऑफ होने से बचाया जा सकता है। फोन को स्विच ऑफ होने से बचाने के लिए अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मोड के साथ बैकग्राउंड में ऐप्स फ्रीज हो जाते हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    Smartphone Battery: फोन स्विच ऑफ होने से बचाने के लिए अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड करें इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में हर दूसरा इंटरनेट यूजर फोन का इस्तेमाल कर रहा है। फोन का इस्तेमाल तो सब कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी नहीं होती है। मान लीजिए किसी स्थिति में आपके फोन की बैटरी तेजी से डाउन हो रही है और चार्जिंग की कोई सुविधा आसपास नहीं है तो ऐसे में आप क्या करेंगे। ऐसे स्थिति में आपके ही फोन का एक खास फीचर आपके काम आ सकता है। आप अपने फोन का अल्ट्रा बैटरी सेविंग मोड ऑन कर सकते हैं। फोन की बैटरी अलग-अलग मोड पर काम करती है। अमूमन किसी भी एंड्रॉइड फोन में बैटरी चार मोड पर काम करती है-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार मोड पर काम करती है फोन की बैटरी

    • परफोर्मेंस मोड
    • बैलेंस्ड मोड
    • बैटरी सेवर
    • अल्ट्रा बैटरी सेवर

    हर मोड के साथ फोन इस्तेमाल करने का तरीका अलग हो जाता है। फोन परफोर्मेंस मोड पर काम करता है तो बैटरी की खपत फोन को इस्तेमाल करने के साथ तेजी से होने लगती है। लेकिन वहीं, अगर आप बैलेंस्ड मोड के साथ फोन को इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी परफोर्मेंस मोड के मुकाबले 1 घंटे एक्स्ट्रा चलाई जा सकती है।

    फोन में कम बैटरी और घर से बाहर कहीं ऐसी स्थिति में हैं, जहां फोन को चार्ज करने की व्यवस्था न हो तो फोन को बैटरी सेवर और अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone Battery Tips: इन कॉमन गलतियों की वजह से जल्दी खराब होती है फोन की बैटरी, कभी न करें ये काम

    बैटरी सेवर मोड कैसे करता है काम

    फोन में बैटरी सेवर मोड ऑन कर देते हैं तो बैटरी को ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है। इस मोड पर कुछ एक्टिविटी ऑटो इनेबल हो जाती हैं-

    • सेटिंग के साथ बैकग्राउंड में ऐप्स फ्रीज हो जाते हैं।
    • सिस्टम ऐप्स की एक्टिविटी रिस्ट्रिक्ट हो जाती है।
    • डिवाइस लॉक रहने पर कैश फाइल्स क्लियर हो जाती हैं।
    • ज्यादा पावर कंज्यूम करने वाली सर्विस और फीचर बंद हो जाएंगे।

    अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड कैसे करता है काम

    अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड की बात करें तो इस मोड को इनेबल करने के साथ ही फोन की कुछ सेटिंग ऑटो इनेबल हो जाती हैं-

    • फोन में इस मोड के साथ बैकग्राउंड एक्विटी रिस्ट्रिक्ट हो जाती हैं।
    • इस मोड के साथ फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस कम हो जाती है।
    • इस मोड के साथ फोन फोन डार्क थीम पर ऑटो सेट हो जाता है।

    कैसे इनेबल करें बैटरी सेविंग मोड

    बैटरी सेवर मोड और अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड को फोन की बैटरी सेटिंग्स में सर्च कर सकते हैं। बैटरी सेटिंग में ही बैटरी सेविंग मोड मिल जाते हैं। यहां से इन्हें इनेबल कर सकते हैं। इसके अलावा, नोटिफिकेशन ड्रॉअर में भी बैटरी सेविंग मोड मौजूद होते हैं।