Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5.2, Nokia 9.2 PureView 5G 19 मार्च को हो सकते हैं लॉन्च, HMD Global ने जारी की लॉन्च डेट

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2020 08:03 PM (IST)

    19 मार्च को आयोजित होने वाले इवेंट में Nokia 5.2 Nokia 9.2 PureView 5G Nokia C2 Nokia Xpress Music 4G फीचर फोन आदि को लॉन्च किया जा सकता है।

    Nokia 5.2, Nokia 9.2 PureView 5G 19 मार्च को हो सकते हैं लॉन्च, HMD Global ने जारी की लॉन्च डेट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global 19 मार्च को अपने अगले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस लॉन्च इवेंट का वीडियो टीज किया है। इस 9 सेकेंड के वीडियो में 19 मार्च की तारीख को सेव करने के लिए कहा गया है। HMD Global का ये लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया जाएगा। पिछले दिनों सामने आई लीक्स और जानकारियों पर गौर करें तो कंपनी Nokia 5.2, Nokia 9.2 PureView 5G, Nokia C2, Nokia Xpress Music 4G फीचर फोन आदि को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस वीडियो में किस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी रिवील नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5.2 को 6GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन को TA-1234 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था।

    Nokia के पिछले साल लॉन्च हुए पांच कैमरे वाले स्मार्टफोन Nokia 9 PureView के अगले मॉडल को 19 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। Nokia 9.2 PureView को 5G फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

    इन दो स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Nokia C2 को भी 19 मार्च को आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इसके भी कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं। यही नहीं, Nokia के पिछले दशक में लोकप्रिय रहे फीचर फोन Nokia Xpress Music को 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों ही इस फीचर फोन के बारे में भी जानकारी सामने आई थी।