Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia G42 5G स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले नए कलर में हुआ टीज, 50MP कैमरा के साथ कल लॉन्च होगा डिवाइस

    Nokia G42 5G Nokia G42 5G स्मार्टफोन को भारत में 11 सितम्बर को लॉन्च किया जा रहा है। अभी तक फोन को दो कलर ऑप्शन में लाए जाने की जानकारी मिल रही थी लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन को एक नए कलर ऑप्शन में टीज किया है। Nokia G42 5G स्मार्टफोन को पिंक कलर में भी लाया जा रहा है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    Nokia G42 5G स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले नए कलर में हुआ टीज

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia G42 5G स्मार्टफोन को भारत में कल यानी 11 सितम्बर को लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले ही नोकिया ने भारतीय यूजर्स के लिए नए 5G स्मार्टफोन Nokia G42 5G को एक नए और आकर्षक कलर में लाए जाने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने Nokia G42 5G को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नए कलर ऑप्शन में टीज किया है।

    पिंक कलर ऑप्शन में भी आ रहा Nokia G42 5G

    दरअसल, Nokia G42 5G को शुरुआत में पर्पल कलर में टीज किया गया था। कंपनी ने एक ऑफिशियल टीजर के साथ जानकारी दी थी कि अपकमिंग नोकिया स्मार्टफोन को 11 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है। इसी के साथ कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी है।

    अब नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए टीजर के मुताबिक Nokia G42 5G को पिंक कलर ऑप्शन में भी लाया जा रहा है। हालांकि, नोकिया ने Nokia G42 5G के नए कलर वेरिएंट की जानकारी अभी ऑफिशियल एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर जारी नहीं की है।

    ये भी पढ़ेंः Apple Wonderlust event 2023: iPhone 15 Series के लिए बस कुछ घंटों भर का रह गया इंतजार, ऐसे देखें लाइव इवेंट

    किन खूबियों के साथ लाया जा रहा Nokia G42 5G

    Nokia G42 5G को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन यूजर के लिए फास्ट एक्सपीरियंस के साथ लाया जा रहा है। इसी के साथ फोन की बैटरी को लेकर भी कंपनी का दावा है कि फोन दमदार बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

    • प्रोसेसर- Nokia G42 5G को ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ लाया जाएगा।
    • डिस्प्ले- कंपनी नए फोन को 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला रही है।
    • रैम और स्टोरेज- Nokia G42 5G को 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। Nokia G42 5G में 128GB बिल्ट इन स्टोरेज मिलेगी।
    • कैमरा- फोन को ट्रिपल रियर कैमरा 50MP+ 2MP+2MP सेटअप के साथ लाया जा रहा है। फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
    • कलर- Nokia G42 5G स्मार्टफोन को यूजर्स के लिए Purple, Grey और Pink कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है।