Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lock Screen Message: गुम हो जाए फोन तो ये सेटिंग वापिस दिलवाएगी डिवाइस, अनजान शख्स को ऐसे मिलेगी आपकी जानकारी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 10:00 PM (IST)

    Lock Screen Message एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। फोन की एक खास सेटिंग से गुम हुए फोन को वापिस पाया जा सकता है। बशर्ते आप फोन के इस फीचर को पहले ही इस्तेमाल करें। फोन पर लॉक स्क्रीन मैसेज की सुविधा मिलती है। इस फीचर के साथ आप अनजान शख्स को अपने बारे में जानकारियां दे सकते हैं।

    Hero Image
    गुम हो जाए फोन तो ये सेटिंग वापिस दिलवाएगी डिवाइस, अनजान शख्स को ऐसे मिलेगी आपकी जानकारी

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड फोन पर यूजर को कई तरह की सुविधएं मिलती हैं। यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं। कई बार यूजर अपने फोन को कहीं रख कर भूल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में किसी अनजान यूजर के हाथ फोन लग जाए तो यह एक परेशानी वाली ही बात होती है। हालांकि, अगर आपका फोन ऑफिस प्लेस या पब्लिक प्लेस पर किसी ऐसे यूजर के हाथ लग जाए जो आपका डिवाइस वापिस लौटाने की इच्छा रखता हो तो एक सेटिंग आपके काम को आसान बना सकती है।

    क्या है स्मार्टफोन लॉक स्क्रीन मैसेज फीचर

    आप अपने फोन की लॉक स्क्रीन पर अनजान यूजर के लिए एक खास मैसेज और उसके साथ अपने फोन नंबर और एडरेस से जुड़ी जानकारियां साझा कर सकते हैं।

    इसके लिए एंड्रॉइड फोन में लॉक स्क्रीन मैसेज की सुविधा मिलती है। फोन लॉक होने की स्थिति में इस मैसेज को फोन के लॉक स्क्रीन पर पढ़ा जा सकता है। मैसेज पढ़ने के बाद कुछ स्थितियों में यह उम्मीद की जा सकती है कि फोन वापिस मिल जाए।

    फोन पर लॉक स्क्रीन मैसेज सेटिंग कैसे करें इस्तेमाल

    फोन पर लॉक स्क्रीन मैसेज लिखने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर आना होगा।

    अब स्क्रॉल डाउन कर Display के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

    अब Lock Screen ऑप्शन पर टैप करना होगा।

    अब Add Text On Lock Screen ऑप्शन पर टैप करना होगा।

    अब टेक्स्ट लिखना होगा।

    लॉक स्क्रीन मैसेज के लिए इन टेक्स्ट को कर सकते हैं इस्तेमाल

    • This Phone Belongs To XYZ, Please Contact Me On This No. XXX Or You Can Tweet Me On XYZ
    • मेरा नाम XYZ है, आप मुझे मेरा फोन इस नंबर XXX पर कॉल कर लौटा सकते हैं। आप मुझे इस आईडी XYZ पर ट्वीट भी कर सकते हैं।
    • अगर आपको मेरा गुम हुआ फोन मिला है तो आप इसे मुझे लौटा सकते हैं। आप मुझसे इस नंबर XXX पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।