Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Restore Recently Deleted Apps: गलती से कर बैठे Smartphone से काम का ऐप डिलीट, इस ट्रिक की मदद से करें रिस्टोर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 10:51 AM (IST)

    Restore Recently Deleted Apps फोन में ज्यादा ऐप्स रखने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे फोन की स्टोरेज ही भरती है। इसकी वजह से फोन की परफोर्मेंस पर असर पड़ता है। अगर आप भी स्टोरेज के चक्कर में फोन से काम का ऐप्स डिलीट कर चुके हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक खास ट्रिक की मदद से फोन पर डिलीट ऐप्स वापिस पा सकते हैं।

    Hero Image
    गलती से कर बैठे Smartphone से काम का ऐप डिलीट, इस ट्रिक की मदद से करें रिस्टोर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन में ऐप्स को डाउनलोड करने की जरूरत हर दूसरे यूजर को पड़ती है। ऐप्स को इन्स्टॉल करने की जरूरत किसी खास मौके पर पड़ सकती है। वहीं काम खत्म होने के बाद ऐप को डिलीट भी कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में ज्यादा ऐप्स रखने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि, इससे फोन की स्टोरेज ही भरती है। इसकी वजह से फोन की परफोर्मेंस पर असर पड़ता है।

    अगर आप भी स्टोरेज के चक्कर में फोन से काम का ऐप्स डिलीट कर चुके हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक खास ट्रिक की मदद से फोन पर डिलीट किए हुए ऐप्स चेक कर रिइन्स्टॉल किए जा सकते हैं।

    Android Phone पर ऐसे रिस्टोर कर सकते हैं ऐप

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर आना होगा।
    • अब टॉप राइट साइड पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
    • अब Manage apps & devices पर टैप करना होगा।
    • अब Manage ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • अब Installed ऑप्शन पर टैप कर Not Installed पर टैप करना होगा।
    • अब ऐप्स की एक लिस्ट को स्क्रीन पर देख सकेंगे।
    • यहां उन सारे ऐप्स को देख सकते हैं जिन्हें आपने डिवाइस में इन्स्टॉल किया था।
    • ऐप को एंड्रॉइड फोन में दोबारा इन्स्टॉल करने के लिए ऐप के आगे टिक को मार्क कर डाउनलोड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Janmashtami 2023 Stickers: कृष्ण जन्माष्टमी की भारत भर में मची धूम, ऐसे करें Whatsapp स्टीकर्स डाउनलोड और शेयर

    iPhone पर ऐसे रिस्टोर कर सकते हैं ऐप

    • आईफोन पर सबसे पहले App Store पर आना होगा।
    • अब App Store पर टॉप लेफ्ट पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Purchased पर टैप करना होगा।
    • अब My Purchases पर टैप करना होगा।
    • अब Not on this iPhone/iPad tab पर स्विच करना होगा।
    • ऐसा करने के साथ ही फोन से डिलीट किए गए ऐप्स की लिस्ट को देख सकेंगे।
    • जिन ऐप्स की जरूरत है, उसे दोबारा से इन्स्टॉल कर सकते हैं।