Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Play Store पर 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो आएगा अब नजर, Android के ट्रेंडिग ऐप्स-गेम्स की मिलेगी जानकारी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 10:05 AM (IST)

    Google Play Store New Video Series The Play Report गूगल अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द प्ले स्टोर पर एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स शॉर्ट्स देख सकेंगे।इस सीरीज के साथ प्ले स्टोर पर यूजर्स को 42 - 60 सेकंड का एक शॉर्ट वीडियो नजर आएगा। The Play Report में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद गेम्स और ऐप्स को शोकेस किया जाएगा।

    Hero Image
    Google Play Store पर शॉर्ट वीडियो आएगा अब नजर, Android के ट्रेंडिग ऐप्स-गेम्स की मिलेगी जानकारी

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द प्ले स्टोर पर एक नई सुविधा पेश करने जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स शॉर्ट्स देख सकेंगे। जी हां, गूगल अपनी नई वीडियो सीरीज The Play Report शुरू करने जा रहा है। इस सीरीज के साथ प्ले स्टोर पर यूजर्स को 42 - 60 सेकंड का एक शॉर्ट वीडियो नजर आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल की नई वीडियो सीरीज में क्या होगा खास

    दरअसल, गूगल की नई वीडियो सीरीज में The Play Report में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद गेम्स और ऐप्स को शोकेस किया जाएगा।

    प्ले रिपोर्ट के हर वीडियो में प्ले स्टोर के ट्रेंडिंग डाउनलोड को लेकर जानकारी दी जाएगी। गूगल की ओर से The Play Report में नए वीडियो को हर हफ्ते रिलीज किया जाएगा।

    गूगल प्ले स्टोर के शॉर्ट्स में कौन आएगा नजर

    गूगल की नई वीडियो सीरीज में The Play Report में गूगल के एम्प्लॉई और पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर्स को होस्ट के रूप में देखा जाएगा।

    हर एपिसोड में किसी एक ऐप और गेम को लेकर यूजर्स को जानकारी दी जाएगी। इन शॉर्ट वीडियो के प्ले स्टोर के टॉप पर देखा जा सकेगा। शॉर्ट वीडियो के साथ ही यूजर के लिए इन्स्टॉल बटन को लाया जा रहा है, ताकि इन वीडियो को डाउनलोड कर दोबारा देखा जा सके।

    गूगल प्ले स्टोर में क्यों ला जा रहे हैं शॉर्ट्स

    गूगल प्ले स्टोर में शॉर्ट्स की मदद से एंड्रॉइड के कुछ छुपे हुए बेहतरीन गेम्स और ऐप्स को बाहर लाना है। बहुत से एंड्रॉइड यूजर्स को प्ले स्टोर के बेहतरीन ऐप्स और गेम्स की जानकारी नहीं मिल पाती है।

    यही वजह है कि प्ले स्टोर शॉर्ट्स के जरिए इन ऐप्स के बारे में बताया जाएगा। बता दें, गूगल प्ले स्टोर की यह सुविधा अभी अमेरिका में शुरू की गई है। बहुत जल्द दूसरे देशों के लिए भी वीडियो सीरीज को लाया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Android new logo: नया और रिफ्रेशिंग हुआ एंड्रॉइड लोगो का अंदाज, 3D हुआ अब bugdroid का अवतार