Nokia 9 PureView को लॉन्च से पहले ऑनलाइन किया गया स्पॉट, 6GB रैम समेत ये फीचर्स लीक
Nokia 9 PureView को Geekbench बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इसके कई फीचर्स की जानकारी भी दी गई है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD Global जल्द ही Nokia 9 PureView स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारियों में लगा हुआ है। इस फोन से संबंधित कई जानकारियां सामने आई हैं। इस फोन पांच कैमरा सेटअप के साथ 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इससे पहले Nokia 9 PureView को Geekbench बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इसके कई फीचर्स की जानकारी भी दी गई है।
Nokia 9 PureView ऑनलाइन हुआ स्पॉट:
Geekbench पर Nokia 9 PureView को NokiaPowerUser द्वारा स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6 जीबी रैम दी जाएगी। फोन की क्लॉक स्पीड 1.77 गीगाहर्ट्ज है। फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर मौजूद होगा। वहीं, इसे मल्टी-कोर में 8793 स्कोर मिले हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि फोन को एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया जाएगा। बाकी के Nokia स्मार्टफोन्स की तरह ही Nokia 9 PureView भी एंड्रॉइड वन डिवाइस होगी। साथ ही यह स्टॉक एंड्रॉइड पर काम करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पेंटा कैमरा सिस्टम होगा।
फोटो साभार: NokiaPowerUser
Nokia 9 PureView के संभावित फीचर्स:
इस फोन के बैक पैनल पर Zeiss ब्रांडिंग नजर आ रही है जो हमेन पहले भी नोकिया के स्मार्टफोन्स पर देखी है। इसके अलावा Nokia 9 PureView में एंड्रॉइड वन की ब्रांडिंग की मौजूद है। इसके फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें टॉप और बॉटम बेजल्स दिए गए हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। Nokia 9 Pureview कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जो कि अब ज्यादातर फ्लैगशिप फोन्स में दिया जाने लगा है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, कैमरा में कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते इस फोन के लॉन्च में देरी हुई थी।
इससे पहले Nokia 9 Pureview को गूगल की आधिकारिक एंड्रॉइड एंटरप्राइज कैटेलॉग में लिस्ट किया गया था। इसमें फोन की एक फोटो और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं। इस लिस्टिंग में फोन को Nokia Nokia 9 कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।