Vivo U1 ड्यूल रियर कैमरा और 4030mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
Vivo U1 की बिक्री चीन में शुरू हो गई है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने चीन में U1 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo U1 रो कीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे स्टारी ब्लैक, पर्पल और ऑरोरा रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo U1 की कीमत और उपलब्धता:
इसके जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन यानी करीब 8,400 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 चीनी युआन यानी करीब 12,600 रुपये है। इसकी बिक्री चीन में शुरू हो गई है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
Vivo U1 के फीचर्स:
फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूलशन 720x1520 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
Vivo U1 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन का कैमरा पैनोरामा, ब्यूटी और एआर शूट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।