Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: जानें आपके लिए कौन है ज्यादा बेहतर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 05:50 PM (IST)

    नोकिया फैन्स के लिए यह तय कर पाना मुश्किल हो जाएगा कि उनके लिए दोनों में से कौन-सा फोन बेहतर है। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको इन दोनों की डिटेल्स दे रहे हैं

    Hero Image
    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: जानें आपके लिए कौन है ज्यादा बेहतर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नोकिया ने भारत में नई रेंज के स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। कंपनी ने हाल ही में Nokia 7.1 पेश किया था। वहीं, इससे पहले कंपनी ने Nokia 6.1 Plus लॉन्च किया था। वैसे तो दोनों की कीमत में 4,000 रुपये का अंतर है। लेकिन इनके कई फीचर्स बिल्कुल सामान हैं। ऐसे में नोकिया फैन्स के लिए यह तय कर पाना मुश्किल हो जाएगा कि उनके लिए दोनों में से कौन-सा फोन बेहतर है। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको इन दोनों की डिटेल्स दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: कीमत

    Nokia 7.1 की कीमत 19,999 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: डिस्प्ले और डिजाइन

    दोनों ही नोकिया फोन्स का बैक और फ्रंट पैनल ग्लास बॉडी के साथ बनाया गया है। यह फोन्स को प्रीमियम टच देता है। Nokia 7.1 में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीं, Nokia 6.1 Plus 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है।

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: सॉफ्टवेयर

    Nokia 7.1 एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह गूगल के एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। इसका मतलब कंपनी यूजर्स को लगातार सॉफ्टवेयर अपग्रेड उपलब्ध कराएगी। वहीं, Nokia 6.1 Plus की बात करें तो यह भी एक एंड्रॉइड वन डिवाइस है और यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे एंड्रॉइड 9 पाई का अपडेट दिया जाएगा।

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: हार्डवेयर

    Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus दोनों ही फोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस हैं। साथ ही दोनों में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: कैमरा

    Nokia 7.1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं, अगर Nokia 6.1 Plus की बात करें तो इसमें 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल डेप्थ कैमरा है जो बोकेह इफेक्ट से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है जो f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है।

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: बैटरी

    इन दोनों ही फोन्स में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह USB Type C के जरिए AST चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें:

    रोजाना 1 रुपये से भी कम में मिलेगी इनकमिंग, जानें मिनिमम रिचार्ज पैक्स के बारे में हर बात

    अब आप भी अपने स्मार्टफोन से बोकेह इफेक्ट को इस्तेमाल कर सकते है, जानें कैसे

    गूगल ने पेश की Neighbourly ऐप, जानें कैसे करें इस्तेमाल